RAIPUR. राजधानी रायपुर में अपराधों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन अपराधियों द्वारा चाकूबाजी, लूटपाट जैसी कई अपराधिक घटनाएं सामने आती रहती हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि राजधानी में फिर एक युवक की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते दिनेश कुमार नामक युवक को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना इलाके का है। जहां पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
टिकरापारा थाना पुलिस से ने बताया कि मठपुरैना क्षेत्र में दिनेश कुमार उर्फ बब्बा का पुराने बदमाशों के देर रात विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपितों ने हाथ-मुक्के से पिटाई कर दी। इससे उसके शरीर में गंभीर चोट आई। वह वहीं बेहोश होकर गिर गया। घटना की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायल को अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दिनेश कुमार क्षेत्र के निगरानी बदमाश है। उसके खिलाफ राजधानी के अलग-अलग थानों में सात से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वहीं हत्या के आरोपित भी आदतन अपराधी हैं। उसके भी खिलाफ मामले चल रहे हैं।
बता दें कि राजधानी रायपुर में 14 नवंबर से 21 नवंबर तक पिछले 1 हफ्ते में हुई 6 हत्याएं हुई हैं। जिनमें से राजेंद्र नगर, सिविल लाइन, पुरानी बस्ती, कबीर नगर, धरसीवां और खरोरा समेत टिकरापारा थाना इलाके में ये 6 हत्याएं की गई है। सभी हत्याओं में नशा और पुरानी रंजिश दो बड़े कारण सामने आए हैं।