DURG. दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में एक युवक शोरूम में स्कूटी खरीदने आया। टेस्ट ड्राइव के बहाने से उसने शोरूम से नई स्कूटी निकलवाई और उसे लेकर फरार हो गया। युवक ने गाड़ी खरीदने के लिए बुक कराई थी और कुछ एडवांस पैसे भी दे चुका था। इसके बाद युवक ने शोरूम संचालक से स्कूटी के टेस्ट ड्राइव के लिए कहा और युवक लेकर निकल गया। जब कुछ समय बाद युवक स्कूटी लेकर नहीं लौटा तो संचालक ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
कुम्हारी के शोरूम संचालक श्रीकांत पांडेय ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। शोरूम संचालक ने बताया कि, 18 नवंबर रविवार को उनके शोरूम में एक युवक शिवम काम का युवक स्कूटी खरीदने आया। शिवम ने एक एक्टिवा स्कूटी बुक कराई। युवक ने टोकन मनी के रूप में 25 हजार रुपए भी ट्रांसफर किए और बाकी पैसे के लिए फाइनेंस की बात कही।
इसके बाद कंपनी के कर्मचारी से एसेसरीज लगाकर स्कूटी तैयार कर दिया। फिर आरोपी युवक ने स्कूटी की टेस्ट ड्राइव करने की बात कही। क्योंकि उसने एडवांस पैसे दे दिए थे इस वजह से स्टॉफ ने उसे स्कूटी की चाबी दे दी। इसके बाद युवक शोरूम से स्कूटी लेकर बाहर निकला और फिर वापस ही नहीं लौटा। कुम्हारी थाना प्रभारी संजीव मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है। फिलहाल पुलिस फरार युवक की तलाश कर रही है।