JANJGIR. जांजगीर में नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल ने छ्त्तीसगढ़ की 90 में से 48 सीट में महिलाओं के अधिक मतदान पर बयान दिया है और कहा है कि शराबबन्दी नहीं करने से महिलाएं नाराज हैं और महिलाओं ने कांग्रेस के खिलाफ मतदान किया है। कांग्रेस ने गंगाजल की कसम खाकर शराबबन्दी करने की घोषणा 2018 में की थी, लेकिन छ्ग में शराबबन्दी नहीं हुई।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि शराबखोरी की वजह से परिवारों में अशांति है और छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़ने से सबसे ज्यादा महिलाएं प्रभावित हुई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि महतारी वन्दन का फार्म भाजपा ने भरवाया है, उसका भी असर दिखा है, हालांकि, महिलाओं ने शराबबंदी नहीं करने की वजह से कांग्रेस के खिलाफ महिलाओं ने मतदान करके आक्रोश जताया है, जिसका सीधा असर परिणाम में दिखेगा।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। प्रदेश में 90 में से 48 ऐसी सीट हैं जहां महिलाओं ने पुरुषों से अधिक मतदान किया है। यही वजह है कि पुरुषों का वोट प्रतिशत 49.79 रहा है जबकि महिलाओं का 50.20। 2018 को देखें तो 49.93 फीसदी पुरुषों ने वोट किया था और महिलाओं ने 49.50 प्रतिशत। 2023 में जिन-जिन सीटों में आधे से अधिक महिलाओं के वोट पड़े हैं । उनमें संजारी बालोद से 50.93, बिंद्रा नवागढ़ से 50.84, राजिम से 50.67 , सारंगढ़ से 50.60, बिलाईगढ़ से 50.30, कवर्धा से 50.25 अंबिकापुर से 50.25, प्रतापपुर से 50.18, पंडरिया से 50.11 और गुण्डरदेही से 50.05 प्रतिशत महिलाओं के वोट पड़े हैं। एक और आंकड़ा सामने आया है जिसके अनुसार 2013 के बाद वोटिंग प्रतिशत में कमी आई है। 2003 के आंकड़े देखे तो उस साल 71.30 प्रतिशत मतदान, उसके बाद 2008 में 70.61 फ़ीसदी, 2013 में 77.45 प्रतिशत, 2018 में 76.88 और साल 2023 में 76.31 प्रतिशत मतदान हुआ है।