BILASPUR. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की जानकारी नागरिकों को इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मोबाइल एप्लीकेशन वोटर टर्न आउट शुरू किया है। जिसमें छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के अंतर्गत होने वाले 17 नवंबर के चुनाव की जानकारी भी मिलेगी। इस एप के माध्यम से नागरिक भी मतदान प्रतिशत की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसमें कब और कितने समय तक कितना मतदान हुआ पूरी जानकारी मिलेगी।
बता दें, भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की जानकारी नागरिकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से वोटर हेल्पलाइन एप तो बनाया ही है। वहीं अब वोटर टर्नआउट एप भी लांच कर दिया है। जिसके माध्यम से जनता मतदान के विषय में जान सकती है। इस एप के माध्यम से अनुमानित वोटर टर्नआउट को रियल टाइम में देखना बहुत आसान है। इसमें वोटर टर्न आउट एप नागरिकों को संचयी वोटर टर्नआउट के साथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग अनुमानित संचयी मतदाता प्रतिशत की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा दी गई है।
निर्वाचन में नागरिकों की सहभागिता है उद्देश्य
भारत निर्वाचन आयोग ने इस एप के माध्यम से नागरिकों को सिर्फ मतदान तक ही सीमित रखने के बजाए निर्वाचन में सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से यह एप लांच किया है। जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड किया जा सकता है। साथ ही मतदान दिवस के दिन इस पर समय-समय पर मतदान का प्रतिशत भी जान सकते है।
कलेक्टर ने की अपील
बिलासपुर जिला कलेक्टर व निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने मतदान दिवस के दिन मतदान के लिए अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को एक नागरिक होने का फर्ज निभाना है और मतदान अवश्य करना है। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में मतदाता मतदान करे और लोकतंत्र के पर्व के सहभागी बने।