BHILAI. भिलाई के सेक्टर–10 में तीन दिन पहले पार्षद और पड़ोसी के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट की बात थाने तक पहुंच गई। इसके बाद थाने के अंदर ही पार्षद अभय सोनी और उसके बेटे ने सतपाल सिंह के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वहां पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उनके साथ भी धक्का मुक्की कर दी।
इसी बात को लेकर पीड़ित सतपाल सिंह आज सुबह सेक्टर-10 मार्केट मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उनका कहना है कि, पुलिस ने उन्हें मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया था पर इसके बावजूद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी वहां पहुंच गई और टावर पर चढ़े सतपाल सिंह को उतारने का प्रयास करने लगे। घंटों तक यह ड्रामा चलता रहा और कुछ समय बाद वहां लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। पुलिस ने सतपाल सिंह को समझाइश दी और आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वाशन दिया। जैसे-तैसे आखिरकार सतपाल सिंह सुरक्षित निचे उतर गए।
सीएसपी भिलाई नगर से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सतपाल सिंह के मामले में बयान लिया गया। घटना घटित करने वालों की गिरफ्तारी करने की बात कहकर पुलिस ने सतपाल को टावर से नीचे उतारा है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।