BILASPUR.पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश शहर में रहे। उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए वर्तमान में चुनावी माहौल पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ईडी और सीबीआई के भरोसे ही बीजेपी चुनाव लड़ना चाहती है। चुनाव लड़ने के लिए उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं है भाजपा मुद्दाहिन है। कर्नाटक में भी यही किया था जिसका परिणाम सबके सामने है।
बता दें, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने है। इसके लिए प्रचार-प्रसार का दौर जारी है। वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयराम रमेश बिलासपुर पहुंचे जहां उन्होंने एक निजी होटल में पत्रकारों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर खूब निशाना साधा। साथ ही भाजपा के केन्द्र सरकार पर भी जमकर बरसे। पीएम मोदी, गृहमंत्री, असम के मुख्यमंत्री सभी एक ही तरह से कार्य करते है।उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सरकार की योजनाओं की तारीफ की।
धान के समर्थन मूल्य पर की चर्चा
उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही किसानों को धान के समर्थन मूल्य के विषय में कहा कि इसकी खूब चर्चा हो रही है। वास्तविकता ये है कि केन्द्र सरकार एमएसपी की घोषणा करती है, लेकिन राज्य शासन अपने संसाधन से खरीदती है। यहां छत्तीसगढ़ में तो भूपेश सरकार एमएसपी से 6 सौ रूपये अधिक कीमत पर खरीद रही है। यहीं नहीं पहले प्रति एकड़ 15 क्विंटल खरीदी होती थी अब प्रति एकड़ 20 क्विंटल की खरीदी शरू हो गई है।