RAIPUR. छत्तीसगढ़ में एक निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। दरअसल, शनिवार को रात 9 बजे के आसपास कॉल एमएमआई अस्पताल के ओपीडी इंचार्ज के मोबाइल पर आया। उसके कुछ मिनटों बाद ही पुलिस का बड़ा अमला बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वॉड के साथ अस्पताल पहुंच गया और जांच शुरू कर दी। हालांकि काफी देर तक की तलाशी के बाद पुलिस को मौके पर कुछ भी नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है कि उसने इस तरह का कॉल क्यों किया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उसने एक पान ठेला चलाने वाले का मोबाइल लेकर कॉल किया था।\
जानकारी के अनुसार एमएमआई के ओपीडी इंचार्ज के मोबाइल पर किसी अंजान व्यक्ति ने कॉल किया और कहा कि वो थोड़ी देर में अस्पताल को बम से उड़ा देगा। अस्पताल मैनेजमेंट पहले तो घबराया लेकिन फिर अलर्ट हो गया। इसके तुरंत बाद टिकरापारा थाने की पुलिस को कॉल किया गया। सीएम अस्पताल आने वाले थे इसलिए बिना कोई देर किए पुलिस अस्पताल पहुंच गई। एक साथ कई गािड़यां अस्पताल पहुंची तो वहां भर्ती मरीज और उनके परिवारवाले भी घबरा गए। अधिकतर लोग अस्पताल के बाहर परिसर में जमा हो गए। तलाशी के बाद जब कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने राहत की सांस ली और फोन करने वाले की तलाश शुरू कर दी। कुछ देर बाद ही कॉल करने वाले युवक को कालीबाड़ी से एक युवक को हिरासत में लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।