AHMEDABAD. 20 साल बाद एक बार फिर वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया भिड़ेंगे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख से भी ज्यादा दर्शकों के सामने दोनों टीमें जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे। अहमदाबाद में इस बड़े मुकाबले में कई खिलाड़ी खिताब को देश के लिए जीतने के साथ कई और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में 1741 रन बनाए हैं। वो फाइनल में तीन रन बनाते ही वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वो रिकी पोंटिंग (1743 रन) को पीछे छोड़ दूसरे स्थान पर आ जाएंगे। इस वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 39 शतक लग चुके हैं। एक और शतक के साथ ये पहला संस्करण बन जाएगा, जिसमें 40 शतक लगे हो।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर अब वनडे क्रिकेट में 6925 रन बना चुके हैं। वो वनडे में 7000 रन के आंकड़े से सिर्फ 75 रन दूर हैं। अगर वो फाइनल में ऐसा करने में कामयाब हुए तो ऑस्ट्रेलिया के छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। वॉर्नर ने वर्ल्ड कप में बतौर ओपनर 1470 रन बनाए हैं। 30 रन बनाने के साथ ही वर्ल्ड कप इतिहास में 1500 रन बनाने वाले दूसरे ओपनर बन जाएंगे।
अब बात गेंदबाजी की
इस वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाज मोम्मद शमी और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जम्पा ने 23 और 22 विकेट लिए हैं। दोनों खिलाड़ी 25 विकेट का आंकड़ा पार करते हैं तो ये पहला संस्करण होगा, जिसमें दो गेंदबाजों के खाते में 25 या उससे ज्यादा विकेट होंगी। इसके अलावा भारतीय टीम ने अपने वर्ल्ड कप इतिहास में कुल 296 कैच लपके हैं, वो वर्ल्ड कप में 300 कैच पकड़ने वाली तीसरी टीम बन सकती है।
बुमराह आज लेंगे अपना 350वां विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 349 विकेट ले चुके हैं। अगर आज के मैच में बुमराह एक विकेट लेते हैं तो वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 350 विकेट का आंकड़ा पूरा कर लेंगे। वो ऐसा करने वाले 10वें भारतीय बनेंगे। हालांकि बुमराह वनडे में 150 विकेट से 3 विकेट दूर हैं। 03 विकेट दूर हैं शमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 450 विकेट से। फाइनल में तीन विकेट लेने में सफल हुए तो ऐसा करने वाले 45वें खिलाड़ी बनेंगे।