BILASPUR.सोमवार की शाम देशभर से आए आरपीएफ बैंड ने एक से बढ़कर एक सुंदर धुनों को बजाया। जिसे जिसने भी सुना वाह-वाही करते नहीं थका। बिलासपुर के रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट में यह आयोजन हुआ जहां पर न सिर्फ हिन्दी धुने बजी बल्कि छत्तीसगढ़ी पंथी व रावत नृत्य के धुनों को भी सुंदर तरीके से बजाया गया।
बता दें, बिलासपुर के रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट में 12वीं अखिल भारतीय रेलवे सुरक्षा बल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देश भर से अलग-अलग रेलवे से पहुंची आरपीएफ की बैंड टीम ने धुन बजाई। जिसे रेलवे कर्मचारी-अधिकारी के साथ आम जनों ने भी सुनकर तारीफ की। प्रतियोगिता में नागपुर, बिलासपुर सहित पूरे भारत के रेलवे जोन से टीम पहुंची थी।
एईसीआर ने की मेजबानी
इस प्रतियोगिता की मेजबानी दक्षिण पूर्व मध्य रेवले सुरक्षा बल ने की। इस दौरान 24 नवंबर को एनई इंस्टीट्यूट मैदान में प्रतियोगिता की शुरूआत महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त मुनव्वर खुर्शीद के मुख्य आतिथ्य में हुई। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त दिनेश सिंह तोमर ने प्रतियोगियों का स्वागत किया।
इन धुनों ने किया मंत्रमुग्ध
आरपीएफ के बैंड ने ओवरचुर, ग्लेडियर, चन्ना विलोरी और वीर गोरखा धुन बजाई। इस दौरान बैंड टीम पैदल चलते हुए धुन बजा रही थी। इन धुनों को सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हुए।