BILASPUR. सेंट्रल जेल में अलग-अलग मामलों की सजा काट रहा एक कैदी सरकारी अस्पताल से प्रहरी को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया है। घटना की खबर लगते ही जेल प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। वहीं आनन-फानन में फरार कैदी की सूचना थाने में दर्ज करा लापरवाह प्रहरी को सस्पेंड कर दिया।
बता दें, जानकारी के मुताबिक सेंट्रल जेल का बंदी सरफराज अहमद उर्फ लवी नूरानी चौक राजा तालाब रायपुर निवासी बुधवार की सुबह जेल प्रहरी भुवनेश्वर पैकरा को चकमा देकर सिम्स हॉस्पिटल के वार्ड से हथकड़ी काट कर फरार होने में कामयाब हो गया। जेल प्रबंधन की माने तो कैदी अहमद मानसिक रूप से बीमार था और उसके बाए हाथ छोटी उंगली में चोट थी जिसके कारण इसे इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया था।
टायलेट गया तब भागा कैदी
कैदी के फरार होने की घटना के बाद जेल प्रबंधन ने प्रहरी भुवनेश्वर पैकरा से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे सुबह अचानक टायलेट जाने की इमरजेन्सी आ गई। इसलिए वह कैदी को हथकड़ी समेत छोड़कर चला गया कुछ देर के बाद आकर देखा तो अहमद हथकड़ी काट कर फरार हो चुका था। जेल प्रबंधन को प्रहरी की बात पर संदेह है जिसके लिए सिम्स प्रशासन से सीसीटीवी की फुटेज के लिए आवेदन की है। ताकि सीसीटीवी फुटेज से कैदी कैसे भागा यह पता चल सके।