BILASPUR.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है। मतदान दिवस के साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को मतदान करने पहुंच रहे है। वहीं आज हो रहे इस मतदान से 70 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के हार-जीत का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा। बिलासपुर में मतदान के लिए सुबह से ही मतदान केन्द्रों में मतदाता पहुंच रहे है। वहीं कई दिग्गज नेताओं ने भी मतदान कर लिया है।
बता दें, लोकतंत्र के इस महापर्व का इंतजार प्रत्येक मतदाता को रहता है। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में 6 सीटों के लिए मतदान जारी है। शाम पांच बजे तक मतदाता उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे। एक-एक वोट ही उम्मीदवारों के हार-जीत का फैसला करती है। जिले भर के मतदान केन्द्रों में मतदान की शुरूआत हो गई है।
दिग्गज नेताओं ने किया मतदान
भापजा के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान किया है। पत्नी व बेटे भी मतदान के लिए पहुंचे। मिशन स्कूल मतदान केन्द्र में मतदान किया। वहीं लोरमी प्रत्याशी व सांसद अरूण साव ने भी शेफर स्कूल में अपने परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया। कांग्रेस से कोटा के प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव व उनकी पत्नी ने भी केएन स्कूल में मतदान किया। पंजाबी समाज के वरिष्ठ सदस्य अमरजीत दुआ व उनकी पत्नी ने मतदान किया।
अधिकतर उम्मीदवार दूसरे को देंगे वोट
बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र की 6 सीटों में उम्मीदवारों में से कई खुद को वोट नहीं दे पाएंगे। जिसमें कांग्रेस से अटल श्रीवास्तव, विजय केशरवानी, बीजेपी से अरूण साव, सुशांत शुक्ला जैसे प्रत्याशी खुद के लिए नहीं बल्कि अपने निवास क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए मतदान कर रहे है। क्योंकि ये जिस क्षेत्र से प्रत्याशी है वहां इनका नाम नहीं है।
108 उम्मीदवार व 15 लाख मतदाता
चुनावी मैदान में बिलासपुर क्षेत्र में 108 उम्मीदवार उतरे है। जिनके किस्मत का फैसला 15 लाख 73 हजार से अधिक मतदाता मतदान के माध्यम से तय करेंगे। वोटिंग में बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता में उत्साह है।