BILASPUR.बेलतरा क्षेत्र के पूर्व विधायक व वर्तमान में निर्दलीय प्रत्याशी के अरूण तिवारी व महापौर रामशरण यादव के बीच हुई टेलीफोनिक चर्चा का आडियो सामने आया है। जिसमें कांग्रेस द्वारा टिकट बेचने की बातें हुई है। टिकट को करोड़ों में बेचने की बातें सामने आई है।
बता दें, छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का पहला चरण पूर्ण हो चुका है। अब दूसरे चरण के मतदान के लिए उम्मीदवार प्रचार में जुटे है। वहीं इस बीच पूर्व विधायक व महापौर के बीच कांग्रेस में टिकट के लिए करोड़ों रूपये की बात सामने आने से बवाल हो गया है। 4 करोड़ में टिकट बांटने की बात इसमें है।
क्या कांग्रेस में टिकट वितरण रूपये के आधार पर
इस आडियो के सामने आने से सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस में वाकई टिकट वितरण रूपये के आधार पर होता है। इसमें टिकट वितरण के लिए करोड़ों रूपये की मांग का जिक्र है। जिसमें साफ सुनाई दे रहा है कि दोनों ही कांग्रेस पर आरोप लगा रहे है। इस आडियो के सामने आने के बाद मेयर ने इसे गलत बताया है।
कई गंभीर आरोप लगाए
इस आडियो में महापौर रामशरण यादव ने कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर कई बड़ी बातें की। जिसमें उनकी ओर से नाराजगी साफ समझ में आ रही है। लेकिन वे इस आडियो को भाईचारा के तहत हुई थी। इस तरह से सामान्य बातचीत को रिकार्ड करना सही नहीं है।
चुनाव के पूर्व आडियो आने से पड़ेगा पार्टी पर प्रभाव
पूर्व विधायक के इस आडियो के आने से 17 नवंबर को होने वाले मतदान में प्रभाव देखने को मिल सकता है। क्योंकि टिकट खरीदी जैसी बातें न तो जनता और न ही पार्टी को पसंद आती है।
मेयर कांग्रेस से डर रहे है
अरूण तिवारी ने कहा कि आडियो हमारी बातचीत का है। फिलहाल वे इस विषय का सामान्य बातचीत बता रहे है जो गलत है। बिलासपुर शहर के मेयर कांग्रेस पार्टी से डर गए है। इसलिए कुछ भी कहने से बच रहे है।