BHILAI. भिलाई में इन दिनों सूत्रधार थिएटर अकादमी द्वारा लगातार लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक करने वोट फॉर वोट नाटक प्रदर्शन किया जा रहा है। बीते दिन भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोग से सिविक सेंटर में इस नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।
इस नाट्य में विभाष उपाध्याय द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक में तमाम छोटे और बड़े मुद्दों पर प्रकाश डाला गया। इस नाटक के जरिए लोगों को बताया गया कि, हमारे एक वोट से क्या हो सकता है और हमारा एक वोट कितना महत्वपूर्ण है। देश भर में एक करोड़ वोट इसलिए ही रह जाते हैं क्योंकि सब यही सोचते हैं कि हमारे एक वोट से क्या होगा।
सूत्रधार की अध्यक्ष और वरिष्ठ रंगकर्मी अनीता उपाध्याय ने सूत्रधार और वोट का अभिनय किया और सभी को वोट का महत्व बताया। इस दौरान वहां उपस्थित सभी लोगों को बताया गया कि, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारतवर्ष में वोट का बहुत बड़ा महत्व है। अधिक से अधिक वोट देकर ही हम एक अच्छा प्रत्याशी सामने ला सकते है। इसके साथ ही लोगों को नोटा के बारे में भी बताया गया।
भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गीत संगीत के साथ प्रभंजय चतुर्वेदी के गीतो के साथ चुनाव आयोग व भिलाई इस्पात संयंत्र के अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। अनीता उपाध्याय, अखिलेश वर्मा, लाल बाबू, कीर्तिलता देशमुख , सुमन साहू, अभिषेक कोरी, गोकुल चतुर्वेदी, गजानंद यादव भी उपस्थित थे। इन्होंने अपने अभिनय से सबको बांधे रखा और लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया। अकादमी के निर्देशक विभाष उपाध्याय ने कहा कि नुक्कड़ नाटक अभियान आगे भी जारी रहेगा।