BHILAI. भिलाई के कुम्हारी थाना क्षेत्र से चोरी का एक मामला सामने आया है। यहां एक ठेकेदार के साथ सुपरवाइजर का काम करने वाले दो लोगों ने ठेकेदार की कार, पर्स और मोबाइल की चोरी कर ली। ठेकेदार ने इसके बाद आरोपियों से संपर्क किया और चोरी का सामान लौटाने को कहा। पहले उन्होंने पहले फोन नहीं उठाया और बाद में फोन उठाकर दोनों ने कार और अन्य सामान लौटाने का आश्वासन दिया। लेकिन इसके बाद भी जब दोनों आरोपियों ने चोरी किया हुआ कोई भी सामान ठेकेदार को नहीं लौटाया तब पीड़ित ने कुम्हारी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
कुम्हारी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ठेकेदारी का काम करता है। दोनों आरोपी उसके साथ सुपरवाइजर का काम करते हैं। पीड़ित का परसदा कुम्हारी में काम एक काम चल रहा था। इस काम को लेकर दोनों आरोपी वहीं रह रहे थे। पीड़ित के परिवार वाले दिवाली का त्योहार मनाने रीवा गए हुए थे। इसकी वजह से पीड़ित परसदा में दोनों सुपरवाइजरों के यहां रह रहा था। एक दिन सुबह पीड़ित ने देखा कि दोनों आरोपी पीड़ित की कार, पर्स और मोबाइल लेकर फरार हो चुके है।
कुम्हारी थाना टीआई संजू मिश्रा से मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित राकेश सिंह की शिकायत पर आरोपी रवि सिंह और मोहम्मद मुनव्वर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों आरोपी प्रयागराज उत्तर प्रदेश के ग्राम छन्ना थाना कोरांव के निवासी है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।