RAIPUR. तीन दिसंबर को चुनाव परिणाम आने वाले हैं। इससे पहले न्यू इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार के स्ट्रांग रूम में रखी गई ईवीएम की सुरक्षा सख्त कर दी गई है। कॉलेज परिसर के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही तीन लेयर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
स्ट्रांग रूम के अंदर CISF के जवानों की ड्यूटी लगाई है। उनकी एक कंपनी वहां तैनात हैं। दूसरे लेयर में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के जवान और बाहर तीसरे लेयर में जिला पुलिस के जवान तैनात हैं। सभी जवान तीन शिफ्ट में 24 घंटे ड्यूटी कर रहे है। पूरे कैंपस में 200 जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। 40 से ज्यादा CCTV कैमरों से इसकी निगरानी हो रही है।
इसके अलावा बीजेपी-कांग्रेस के कुछ प्रत्याशियों के एजेंट भी सीसीटीवी कैमरों से इसकी निगरानी कर रहे हैं। क्योंकि इसकी एक स्क्रीन कॉलेज परिसर के बाहर भी लगाई गई है। परिसर के अंदर केवल किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। मतगणना के दिन भी वही लोग अंदर जा सकेंगे जिनके पास आयोग की ओर जारी प्रवेश पास होगा।
पुलिस अफसरों के अनुसार स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है। सीआईएसएफ, सीएएफ और डीएफ के जवान किसी को भी भीतर जाने नहीं दे रहे हैं।
संदिग्धों को आसपास आने पर कार्रवाई
स्ट्रांग रूम में नजर रखने के लिए कुछ उम्मीदवारों के एजेंट दोपहर में सेजबहार आते हैं। पुलिस ने जहां सीसीटीवी कैमरे का मॉनिटर लगाया है वे वहीं से इसे देखते हैं। पिछले बार की चुनाव की तरह इस बार किसी भी उम्मीदवार के समर्थक वहां रात में नहीं रुक रहे हैं। प्रत्याशी भी खुद स्ट्रांग रूम की ओर नहीं जा रहे है। किसी भी उम्मीदवार ने प्रशासन से वहां रात रूकने की अनुमति नहीं मांगी है। सेजबहार पुलिस भी लगातार 24 घंटे कई शिफ्ट में वहां पेट्रोलिंग कर रही है। संदिग्धों को आसपास भटकने भी नहीं दिया जा रहा है। 3 दिसंबर तक वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।