RAIPUR.छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए मतदान होने है। इन सबके बीच एक पेन ड्राइव की फोटो से कांग्रेस के लोगों ने सोशल मीडिया ग्रुप में डाली है। जिसे देखकर पेन ड्राइव के अंदर क्या होगा यह सस्पेंस बना हुआ है। इस सस्पेंस के बीच मुख्यमंत्री ने कहा है कि न ईडी न सीडी अब पेन ड्राइव से थोड़ें देर में खुलासा होगा।
बता दें,छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज बड़ा खुलासा करेगी। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है। सुबह से ही सोशल मीडिया में एक पेन ड्राइव की फोटो पहले सीएम भूपेश बघेल ने 8 बजकर 50 मिनट पर डाली। जिसमें प्रमोद नाम का भी जिक्र है। फिर यही फोटो प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी सेम टू सेम पोस्ट किया।
इतना ही नहीं सुबह 9 बजकर 23 मिनट में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने भी सेम टू सेम पोस्ट डाला। वहीं आईएनसी छत्तीसगढ़ ने 11 बजकर 52 में पोस्ट के बाद यह पेन ड्राइव की बात सामने आयी। अब कांग्रेस क्या खुलासा करने जा रही है यह चर्चा का विषय बनी हुई है।
क्या हो सकता है पेन ड्राइव में
सोशल मीडिया में डाले गए पेन ड्राइव को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इस विषय में आईएनसी छत्तीसगढ़ ने इस पेन ड्राइव के विषय में लिखा है कि न ईडी ना सीडी बोलेगी अब सारा सच पेन ड्राइव बोलेगी। इस विषय में कुछ देर के बाद पता चलेगा। इस तरह के पोस्ट से जनता में सस्पेंस बना हुआ है। अब पता खुलासा होने के बाद ही चलेगा।