RAIPUR. पहले चरण के मतदान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने रायपुर स्थित भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में प्रेसवार्ता ली। प्रेसवार्ता में डॉ रमन ने दावा किया कि पहले चरण में भाजपा 15 से 20 सीट जीत रही है। प्रेसवार्ता के बाद रमन ने कार्यकार्ताओं के साथ भाजपा का झंडा लहराया और जीत का संकेत दिया। इस दौरान भाजपा कार्यालय में आतिशबाजी भी देखी गई।
प्रेसवार्ता में डॉ रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव में मतदान समय खत्म होने के बाद भी वोटिंग चल रही है, मतदान में कांग्रेस सरकार और भूपेश बघेल के प्रति आक्रोश दिख रहा है। रमन सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी गिरीश देवांगन को लेकर कहा कि भांचा आया था लेकिन उसकी विदाई हो रही है। डॉ रमन ने कहा कि चुनाव महादेव एप सट्टे का प्रभाव देख रहा है, जमकर पैसा बांटा जा रहा है लेकिन इसका प्रभाव नहीं पड़ रहा है, रिकॉर्ड वोट से राजनांदगांव समेत जीत रहे हैं, धान के मामले में bjp प्रति एकड़ 11 सौ रुपए ज्यादा और एकमुश्त दे रही है।
बीजेपी दो साल का बकाया बोनस भी दे रही है, महिलाओं को प्रति वर्ष 12 समेत अन्य योजनाओं का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा, महादेव एप मामले में डॉ रमन ने कहा की शुभम सोनी चीख चीख कर कहा रहा है। भूपेश बघेल बोल रहे सबूत दे, क्या अब उनको पैसे के साथ पकड़ना होगा, डॉ रमन सिंह ने कहा कि इस चुनाव में स्पष्ट रूप से बीजेपी सरकार बना रही है, Cm को इस्तीफा दे देना चाहिए।