AMBIKAPUR. बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सरगुजा प्रवास पर रहेंगे। दरअसल, सरगुजा संभाग में लगातार भाजपा अपने स्टार प्रचारकों को सरगुजा संभाग के अलग-अलग सीटों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए भेज रही है। कुछ दिनों पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरजपुर जिले के भटगांव विधानसभा क्षेत्र में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे थे इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे।
इसी कड़ी में कल बुधवार को प्रस्तावित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सरगुजा जिले के अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राजेश अग्रवाल के पक्ष में आम सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही चुनाव प्रचार करेंगे, जिसे लेकर सियासत तेज हो गई है, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी आए नड्डा भी आए और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आए तो ऊंचा दुकान फीका पकवान हैं इनके पास कुछ है नहीं देने के लिए । अमरजीत भगत ने तंज कसते हुए कहा कि प्यासे को पानी पिलाया नहीं बाद अमृत पिलाने से क्या फायदा।
भगत ने कहा कि जिस दिन सड़क की जरूरत थी तो जमीन में ना बना करके आसमान में स्काईवॉक बना रहे थे, लोगों के लिए मदद की जरूरत थी, एक पैसा किसी का कर्ज माफी नहीं किया, किसानों को मदद की दरकार थी, उनका कर्ज माफी की है ना उनका धान का रेट बढ़ाया है, जब हम लोग बढ़ा रहे हैं तो इनको खलबली मची है, बड़ा ब्याकुलता है तो दौड़ दौड़ के आ रहे हैं, इनके पास देने के लिए कुछ नही है, हम ट्रेन चलाते हैं, यह ट्रेन बंद करते हैं, हम लोगों के लिए योजना की शुरुआत करते हैं यह महंगाई बढ़ाते हैं, कांग्रेस और भाजपा दोनों में अंतर यही है।