DURG. आज छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करने पीएम मोदी दुर्ग जिले के रविशंकर स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने संभाग के 20 विधानसभा के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और छत्तीसगढ़ के कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया।
इसी बीच NSUI के प्रदेश महासचिव आकाश कनोजिया को पीएम मोदी के यहां आने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। आज सुबह सुपेला थाना टीआई दुर्गेश शर्मा व उनकी टीम आकाश के घर पहुंची जहां से उन्हें गिरफ्तार कर छावनी थाना ले जाया गया। इस दौरान सेक्टर-4 क्राइम ब्रांच की टीम भी वहां मौजूद थी जिन्होंने उन्हें नजरबंद कर दिया।
इस संबंध में NSUI के प्रदेश महासचिव आकाश कनोजिया का कहना है कि, मुझे थोड़ा भी अंदाजा नहीं है कि मुझे आखिर क्यों गिरफ्तार किया गया है। इस वक्त प्रदेश में आचार सहिता लगी हुई है और इसके नियमों को मैं भली- भांति समझता हूं। आचार सहित में किसी भी प्रकार का प्रदर्शन वाजिब नहीं है और न ही मैने किसी भी प्रकार के प्रदर्शन का जिक्र किया था।
आपको बता दें, पीएम मोदी के दुर्ग से जाते ही आकाश कनोजिया को वापस छोड़ दिया गया।