BILASPUR. छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव हो चुके है। अब मतगणना का इंतजार है। वहीं इस बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी नेता त्रिलोक श्रीवास को नोटिस दिया है। नोटिस में पार्टी विरोधी गतिविधि का आरोप लगाया गया है। जिसमें बेलतरा प्रत्याशी के खिलाफ गतिविधि में शामिल होने की बात कहीं गई है।
बता दें, कांग्रेस के नेता त्रिलोक श्रीवास ने पार्टी से बेलतरा सीट के लिए टिकट मांगा था, लेकिन टिकट उनको न मिलने के बजाए विजय केशरवानी को मिली। जिसके बाद उन्होंने बैठक कर पार्टी से नाराजगी जाहिर की थी। उनके ऐसा करने से लगा था कि वे पार्टी से अलग होकर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व अन्य नेताओं के समझाने पर उन्होंने ऐसा नहीं किया।
कांग्रेस प्रत्याशी का नहीं दिया साथ
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज से बेलतरा विधानसभा से शिकायत के तौर त्रिलोक श्रीवास के पार्टी विरोधी गतिविधि के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। शिकायत में लिखा गया है कि पार्टी की ओर से अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ गतिविधियों में संज्ञान में आया है। जिसके लिए पार्टी ने नोटिस जारी किया है।
लगातार पार्टी जारी कर रही नोटिस
कांग्रसे पार्टी चुनाव के दौरान व अब बाद में भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाले पार्टी सदस्यों को नोटिस देकर उनसे जवाब मांग रही है। इससे पूर्व शहर के ही वरिष्ठ नेता अशोक अग्रवाल को भी नोटिस जारी किया गया।