RAIPUR. कांग्रेस की समीक्षा बैठक को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि दो दिनों तक समीक्षा हुई। प्रत्याशियों से चर्चा हुई, पार्टी ने बेहतर चुनाव लड़ा हैं। 2023 में कांग्रेस फिर से सरकार बना रही हैं। छत्तीसगढ़ में 75 प्लस सीटों पर जीत कर आयेंगे।
शिकायतों को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि कुछ शिकायतें आई। कुछ प्रत्याशियों, जिलाध्यक्षों ने शिकायत की। शिकायतों को पार्टी ने गंभीरता से लिया है। शिकायतों का परीक्षण कराएंगे, कुछ गलत होगा तो कार्रवाई होगी।
वहीं महिला वोटर्स की संख्या बढ़ने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि सबसे ज्यादा वोट महिला मतदाताओं ने किया। 5 साल की योजनाओं, सरकार के कामों को लेकर महिलाओ ने वोट दिया। कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। TS सिंहदेव के सीएम बनने के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि वो बयान हमारे वरिष्ठ नेता का व्यक्तिगत हैं, भाजपा को मुद्दा चाहिए, वो बड़े लीडर उनका सोचना कहना छत्तीसगढ़ के लिए मायने रखता, ये उनका व्यक्तिगत बयान हैं। मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा हमारी सरकार बन रही हैं। उसके बाद विधायक दल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा, अंतिम फैसला आलाकमान का है।
कांग्रेस की समीक्षा बैठक पर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस में अंतर्कलह हैं। पार्टी कई टुकड़ों में बंट चुकी है। मुझे लगता हैं, कांग्रेस की समीक्षा ही छग का एक्जिट पोल हैं, ये आपस में लड़ रहे हैं। इनका सर्वनाश तय हैं, बीजेपी विपक्ष में हैं लेकिन आजतक कोई गंभीर शिकायत नहीं आई। कुछ शिकायत आई तो आपस में बैठ के सुलझा लेंगे, कांग्रेस में अभी चुनाव परिणाम नहीं आए हैं, सिर फुटव्वल की स्थिति है।
TS सिंहदेव के बयान यह मेरा आखिरी चुनाव, समर्थक चाहते हैं मैं मुख्यमंत्री बनूं, इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता का बयान सामने आया हैं उन्होंने कहा कि सिंहदेव के दु:खी होने का समय जनता ने तय कर दिया। मतदाता कांग्रेस की सरकार को उखाड़ कर फेंक रहे हैं, सिंहदेव अब मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, सिंहदेव कांग्रेस के अच्छे नेता रहे हैं। हम चाहेंगे कि वे हमारे साथ नेता प्रतिपक्ष बनकर रहें। भाजपा की सरकार बन रही हैं, अच्छा विपक्ष होगा तो काम करने में आनंद आता हैं।
वहीं महिला वोटर्स के बढ़ने पर कांग्रेस के बयान हमारी योजनाओं से महिलाएं लाभान्वित हुई इसलिए बढ़ा वोट का प्रतिशत पर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में महिलाएं प्रताड़ित होती रही, युवाओं को नग्न प्रदर्शन करना पड़ा, महिलाओं के साथ लगातार दुष्कर्म की घटनाएं घटी, शराबबंदी का वादा पूरा नहीं किया। बीजेपी ने महिलाओं के सम्मान की बात कही। 12 हजार रुपये आर्थिक सहयोग की बात कही इसलिए महिलाओं ने बीजेपी को वोट दिया, बीजेपी की सरकार बनेगी ये तय है।