BILASPUR.राज्य सरकार के द्वारा नियुक्त ओएसडी प्रसन्ना ने सिम्स को बेहतर बनाने के लिए कार्य करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत निरीक्षण के बाद सालों से पड़े कबाड़ को सिम्स से बाहर निकालने का आदेश दिया है। वहीं उन्हें कबाड़ की आड़ में अच्छे सामान को बेचते पकड़ा। जिसके लिए कर्मचारियों को फटकार भी लगाई। साथ ही कबाड़ की जांच करने के भी आदेश दिए है।
बता दें, हाईकोर्ट ने सिम्स की अव्यवस्थाओं के चलते जनहित याचिका की सुनवाई की। जिसमें राज्य सरकार को सिम्स के लिए ओएसडी नियुक्त करने का आदेश दिया। आदेश के तहत वरिष्ठ आईएएस आर प्रसन्ना को ओएसडी नियुक्त किया गया। जिसके बाद से ओएसडी प्रसन्ना ने सिम्स पहुंचकर अपना कार्य करना शुरू किया। सिम्स की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए उन्होंने सिम्स के कोने-कोने का निरीक्षण कर बेकार व गंदगी को हटा ने का आदेश दिया है।
लाखों के समान कबाड़ में बेच दिए गए
जांच के दौरान ओएसडी प्रसन्ना को पता चला कि पहले ही कबाड़ के रूप में अच्छे व लाखों के समान को कौड़ियों के दाम में बेच दिया गया। जिसके बाद उन्होंने सिम्स के डीन को फटकार लगाया। वार्डों से सामान निकालने पर देख-रेख करने के लिए एक व्यक्ति तैनात करने का आदेश दिया।
उम्मीद है सुधरेगी व्यवस्था
हाईकोर्ट के फटकार व ओएसडी नियुक्त करने के आदेश के बाद सिम्स में बदलाव होने की उम्मीद जताई जा रही है। ओएसडी प्रसन्ना सिम्स में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने के लिए लगातार कार्यों का अवलोकन कर रहे हैं।
बेकार कबाड़ को फेंकन का दिया आदेश
ओएसडी प्रसन्ना ने सिम्स में बेकार पड़े कबाड़ों को सिम्स से बाहर निकालने का आदेश दिया है। सिम्स के सभी वार्डों में खराब मशीन व एकत्रित किए गए कबाड़ को सिम्स से बाहर निकालने का भी आदेश दिया है।