AMBIKAPUR. एक तरफ जिला निर्वाचन विभाग शहरी क्षेत्र में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने की कवायद कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ इसमे लापरवाही भी सामने आ रही है। एक ऐसे ही मामले में लापरवाही पाए जाने पर सरगुजा जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्राचार्य को निलंबित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान के जिला मिशन समन्वयक, अंबिकापुर के बीइओ व बीआरसी को नोटिस जारी किया है। साथ ही सभी अधिकारियों से 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किए गए हैं।
दरअसल आमतौर पर यह देखा जाता है कि शहरी मतदान केंद्रों में बड़ी लाइन और पर्याप्त व्यवस्था न हो पाने के कारण वोटर वोट देने नहीं जाते, यही कारण है कि इससे निपटने के लिए जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा सभी मतदान केंद्रों में पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए थे। मगर जब जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार नगर पालिका के मतदान केंद्र पहुंचे जहां पांच मतदान केंद्र एक साथ होने के कारण यहां मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा रहती है तो यहां व्यवस्थाएं नियमों के अनुरूप नहीं पाई गई।
ऐसे में इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर पालिका निगम स्कूल अंबिकापुर के प्राचार्य विनोद सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, साथ ही इसकी निगरानी न करने वाले जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुहे, सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक रवि तिवारी, अंबिकापुर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोपाल कृष्णा दुबे और बीआरसी संजीव कुमार भारती को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब तलब किया है।
हम आपको बता दें कि शहर के कई ऐसे केंद्र हैं जहां एक से अधिक मतदान केंद्र बनाए जाते हैं और यहां व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की कोशिश जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग लगातार कर रहा है और इसी निरीक्षण में सरगुजा जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा लापरवाही पाए जाने पर बड़ी कार्रवाई की गई है।