RATANPUR. रतनपुर रोड में सेंदरी हाईवे में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां दो ट्रक के आपस में भिड़ने से एक ट्रक सड़क से किनारे आ गया और बिजली के टावर से टकरा गया। इससे बिजली का टावर हाईवे पर गिर गया।
घटना में घायल ड्राइवर को सिम्स में भर्ती किया गया है। इस हादसे के बाद रतनपुर मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। यातायात पुलिस द्वारा रतनपुर, कोरबा, पेंड्रा की ओर जाने वाले वाहनों को अलग-अलग मार्ग में डायवर्ट किया जा रहा है।
कोनी थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात बिलासपुर-रतनपुर हाईवे में सेंदरी के पास यह हादसा हुआ है। इसमें दो ट्रक के भिडंत से एक ट्रक अनियंत्रित हो गई और बिजली के टावर से जा टकराया। इससे बिजली का टावर टूटकर सड़क पर गिर गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में फंसे ड्राइवर बाहर निकाला गया।
इन रास्तों का हुआ रूट डायवर्ट
आने–जाने वाले यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए पुलिस ने रतनपुर, कोरबा, पेंड्रा की ओर जाने वाले वाहनों को अलग-अलग मार्ग में डायवर्ट कर दिया है। इसमें कोरबा की ओर जाने वाले वाहनों को मटियारी से बेलतरा की ओर भेजा जा रहा है। वहीं पेंड्रा की ओर जाने वाले वाहनों को कोटा की ओर से भेजा जा रहा है। आपको बता दें, बिजली टावर को हटाने का कार्य अभी जारी है।