INDORE. चंद्रमा मेष राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 16:18 बजे से 17:40 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 26 नवंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
सिंह राशि के जातकों का सामाजिक क्षेत्र में बढ़ेगा नाम। आज आप किसी मांगलिक आयोजन शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही आपको व्यापार के क्षेत्र में भी लाभ मिल सकता हैं, जिससे आर्थिक सहायता प्राप्त होगी और घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा।
मेष – मेष राशि के जातकों को प्राकृतिक स्थल पर जाने का अवसर प्राप्त होगा तथा अपने बॉस से अच्छे संबंध बनेंगे, जिससे प्रमोशन के चांस भी आपके बड़ेंगे । आज आपकी कार्यशैली में सकारात्मक परिवर्तन भी आएगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 2
वृषभ – वृषभ राशि के जातक अपने लिए सही पार्टनर की तलाश करेंगे तथा व्यापार को बढ़ाने के लिए बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए आगे आएंगे। आर्थिक मामलों में सहायता मिलेगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 1
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को व्यापार के क्षेत्र में लाभ मिलेगा तथा खेल संबंधी नए कार्य प्रारंभ होंगे। किसी नई टीम में सम्मिलित हो सकते हैं तथा सामाजिक गतिविधियों में भी आपका रुझान बढ़ सकता है। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 8
कर्क – कर्क राशि के जातकों का मनोबल बढ़ेगा तथा बड़े काम करने के लिए समर्थ होंगे। अपने किसी परिचित व्यक्ति के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं। धार्मिक स्थल पर जाना भी आपके लिए लाभकारी रहेगा। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग बेगनी एवं शुभांक 6
सिंह – सिंह राशि के जातकों का सामाजिक क्षेत्र में नाम बढ़ेगा। मांगलिक आयोजन में जाएंगे और अपने व्यापार क्षेत्र में भी लाभ प्राप्त करेंगे, जिससे आर्थिक सहायता प्राप्त होगी और घर में खुशियों का माहौल रहेगा। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 4
कन्या – कन्या राशि के जातकों को अपने बड़े इन्वेस्टमेंट को लेकर थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए तथा अनजान व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए। आर्थिक मामलों में लाभ प्राप्त होगा। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 7
तुला – तुला राशि के जातकों को सामाजिक क्षेत्र में लाभ मिलने वाला है और राजनीतिक पक्ष भी आपका मजबूत रहेगा, किसी अधिकारी से भी रुके हुए काम बनेंगे। अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर सकते हैं। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभ अंक 3
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को अपने माता-पिता के साथ समय बिताना चाहिए तथा बुजुर्गों की राय लेकर ही कोई काम करना चाहिए। आज जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय हो सकते हैं जो आगे के लिए नुकसानदेह रहेंगे। ॐ कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग ब्राउन एवं शुभांक 9
धनु – धनु राशि के जातकों का मन किसी सुंदर वस्तु के प्रति आसक्त हो सकता है, जिसको लेकर थोड़े चिंतित होंगे। किसी कारणवश बाहर जाना पड़ सकता है और ग्रामीण क्षेत्र की यात्रा करनी पड़ सकती है। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 7
मकर – मकर राशि के जातकों का परिवार के प्रति व्याकुल हो सकते है या चिंतित हो सकते है। संतान को लेकर थोड़े चिंतित होंगे तथा चिंताजनक स्थितियां बनी रहेगी। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 5
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों का समय अनुकूल है बड़े इन्वेस्टमेंट प्लान कर सकते हैं एवं परिवार में किसी मांगलिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं, जो लाभकारी रहेगा। आर्थिक मामलों में सुविधाजनक स्थिति बनी रहेगी। ओम माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 7
मीन – मीन राशि के जातकों को अपने नियमित कार्य की पूर्ति के लिए अधिक प्रयास करते रहना चाहिए एवं व्यापारी व्यवस्थाएं में बड़े इन्वेस्टमेंट करना चाहिए उचित रहेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 1