BILASPUR.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों को अभी तक चुनाव प्रचार-प्रसार में किए गए खर्चों का हिसाब निर्वाचन आयोग को। नामांकन के बाद से कितने रूपये कहां खर्च किए एक-एक पैसे का हिसाब देना होगा। जिसके लिए सोमवार को उन्हें जिला पंचायत पहुंचना होगा। इसकी जांच जिला प्रशासन करेगी। जिसमें प्रत्याशी को अपने बैंक पास बुक, लेखा-जोखा सभी साथ लेकर आना होगा और खर्च किए गए रूपयों के बारे में बताना होगा।
बता दें, छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव में कांग्रेस, बीजेपी के अलावा अन्य सभी पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशी सभी प्रत्याशियों के व्यय लेखा की प्रथम जांच 6 नवंबर को किए जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवारों को जिला पंचायत भवन पहुंचना होगा। जिसमें उन्हें अब तक खर्च किए गए रूपये की जानकारी देनी होगी। जिसकी जांच जिला प्रशासन बारिकी से करेगी। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक जांच की कार्यवाही की जाएगी। इसमें नामांकन दाखिल करने की तिथि से 5 नवंबर तक के खर्चों का हिसाब देना होगा।
विधानसभा वार होगी जांच
बिलासपुर में विधानसभा की कुल 6 सीट है। जिसमें बिलासपुर के अलावा, बेलतरा, कोटा, बिल्हा, मस्तूरी, तखतपुर शामिल है। इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहे सभी पार्टी के प्रत्याशियों के खर्च की जांच की जाएगी। व्यय लेखा टीम के नोडल अधिकारी एवं सयुक्त संचालक राजेन्द्र पटेल ने सभी प्रत्याशियों का ेअब तक हुए व्यय एवं संधारित लेखा पंजी की जांच अनिवार्य रूप से कराने को कहा है।
प्रत्याशियों को लाना होगा खर्च का पूरा ब्योरा
प्रत्येक प्रत्याशी को अपने द्वारा चुनाव में किए गए खर्च की जांच कराने के लिए जरूरी काज साथ लाने होंगे। जिसमें बैंक पासबुक, बाउचर, खाता-बही व चेकबुक सभी दस्तावेज साथ लाना होगा। इस दौरान प्रत्याशी व उसके प्रतिनिधि द्वारा जांच कराना होगा।