BILASPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी की जा रही है। निर्वाचन आयोग के द्वारा तय की गई तारीख पर मतदान होने है। जिसके लिए प्रदेश भर में मतदान से जुड़ी प्रक्रिया को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं बिलासपुर निर्वाचन कार्यालय में भी मतदान दलों व मतदान केन्द्रों से संबंधित कार्य को महत्व देते हुए तैयारी की जा रही है। जिसके तहत इस बार मतदान दलों पर खास तौर पर उनके लोकेशन को ट्रेस करने के लिए वाहनों में जीपीएस लगाए जाने की जानकारी मिली है।
बता दें, जिला कलेक्टर अवनीश शरण मतदान में किसी तरह की कोई अड़चन उत्पन्न न हो इस बात को महत्व दे रहे है। जिसमें मतदान दलों के लोकेशन को ट्रेस करने से लेकर उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों में जीपीएस लगाने के निर्देश दिए है। इस तरह से जीपीएस लगने से वाहनों को ट्रेस किया जाएगा। लोकेशन के माध्यम से भी सुरक्षा की पुष्टि की जा सकेगी।
क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन पर खास नजर
निर्वाचन के दौरान कुछ क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन है। जहां पर पहले भी मतदान के दौरान अनुचित घटनाएं हुई है। जिसके कारण मतदान में बाधा हुई थी। जिले में 351 ऐसे क्रिटिकल मतदान केन्द्र है। जिस पर प्रशासन खास नजर रखेगी। जीपीएस सिस्टम वाले वाहनों से हर एक चीज पर नजर रखी जा सकेगी। इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से निर्वाचन कार्य में लगे वाहनों में जीपीएस लगाया जाएगा।
लगातार जारी है प्रशिक्षण
मतदान कार्य के लिए मतदान दलों व रिटनिंग ऑफिसरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें मतदान के दौरान होने वाले समस्या व उनके सुधार की जानकारी दी जा रही है। पहले चरण की प्रशिक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है।