BILASPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने है। पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा, तो वहीं दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है। जिसके लिए राजनीतिक पार्टियों के साथ ही निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारी कर ली है। वहीं इस बार बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए खास व्यवस्था कर रही है। जिसमें बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केन्द्र तक लाने का कार्य करेगी। मतदान के बाद उन्हें घर भी पहुंचाने की जिम्मेदारी लेगी।
बता दें, विधानसभा चुनाव लोकतंत्र का पर्व है और इस पर्व में 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी महत्वपूर्ण होती है। ऐसे में हर किसी को मतदान के लिए प्रेरित करने के साथ निर्वाचन आयोग कई व्यवस्था कर रही है। इसी के तहत बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्यवस्था की जा रही है। कई बार बुजुर्ग व दिव्यांग घर में लोगों के व्यवस्तता के चलते मतदान केन्द्र तक नहीं पहुंच पाते है और मतदान से वंचित रह जाते है। इसी वजह से यह व्यवस्था की जा रही है। जानकारी के मुताबिक जिले में 19 हजार से अधिक बुजुर्ग मतदाता है ऐसे में इस तरह की व्यवस्था से शत प्रतिशत मतदान का कार्य होगा।
वाहनों में पहुंचेगे लेने घर तक
भारत निर्वाचन आयोग ऐसे मतदाताओं के लिए वाहन के साथ ही पोलिंग बूथों में वालिंटियर की व्यवस्था करने का निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग को दिया है। इससे मतदाताओं को राहत मिलेगी।
दी जाएंगी ये सुविधाएं
बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को बूथ के सामने अपनी बारी का इंतजार करते कतार में खड़ा रहना पड़ता है। इस बार ऐसा नहीं करना पड़ेंगा। बूथों में रहने वाले स्वयं सेवक उनको सीधे पोलिंग बूथ के अंदर लेकर जाएंगे। मतदान कराएंगे और फिर संबंधित वाहन में बैठाएंगे। दिव्यांग मतदाताओं की सुविधाओं के लिए सक्षम मोबाइल एप भी तैयार किया गया है।