BHILAI. छत्तीसगढ़ में ईडी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। कल यानी गुरुवार को रायपुर और भिलाई से ईडी ने 7 करोड 36 लाख रुपए जब्त किए है। इस मामले ईडी द्वारा महादेव सट्टा एप से जुड़े ड्राइवर असीम दास उर्फ बप्पा बंगाली की गिरफ्तारी के बाद एक और आरोपी गिरफतार किया गया है। यह आरोपी सुपेला थाना में पदस्थ आरक्षक है जिसका नाम भीम सिंह यादव बताया जा रहा है। ईडी द्वारा दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया गया।
दरअसल, रायपुर में ट्राइटेन होटल की पार्किंग में ईडी की टीम ने दबिश दी। यहां पार्किंग में खड़ी कार कार क्रमांक सीजी-12 एआर 6300 को घेरा। इसमें प्लास्टिक के दो थैलों में 500-500 के नोट की गड्डियां मिलीं। इसके बाद भिलाई के हाउसिंग बोर्ड में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल ED ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां असीम उर्फ बप्पा के घर पर कल 4 बजे ED टीम पहुंची थी। इसके बाद आरोपी के घर से बड़ी रकम जब्त की गई। इसी के साथ ही आपको आरोपी कांस्टेबल भीम सिंह के पकड़े जाने के बाद भी कई बड़े खुलासे हुए है। आरोपी कांस्टेबल 3 बार दुबई जा चुका है। इस दौरान उसने महादेव सट्टा एप के सर्वे सर्वा सौरभ चंद्राकर और रवि उत्पल से उसने मुलाकात भी की थी।
कल भिलाई में ईडी की कार्यवाई में 7 करोड़ 36 लाख रुपए बरामद किए गए थे। मिली जानकारी के अनुसार जब्त की गई इस रकम का विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया जाना था। फिलहाल, ईडी द्वारा दोनों आरोपियों को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में पेश किया गया हैं। यहां उनसे पूछताछ के बाद 7 दिनों के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है।