MUMBAI. सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया सेंसेशन, रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। हर ओर इसकी चर्चा भी हो रही है। ये किसी और लड़की का वीडियो है, लेकिन एडिटिंग करके इसमें रश्मिका का चेहरा लगा दिया गया है। कई दिनों से इसपर बवाल मचा है। वीडियो में साफ तौर पर दिख भी रहा है कि ये असली वीडियो नहीं है। अमिताभ बच्चन ने भी इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर अलर्ट जारी किया था। उन्होंने इस तरह की एडिटिंग के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा था कि इसपर सख्त एक्शन लिया जाना चाहिए।
इस बवाल के बीच, अभिनेत्री रश्मिका ने वीडियो तो शेयर नहीं किया, लेकिन एक लंबी-चौड़ी पोस्ट जरूर लिखी है। उन्होंने लिखा कि मुझे ये शेयर करते हुए बहुत हर्ट हो रहा है कि मेरी जो डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उसने मुझे आहत किया है।
इस तरह की चीजें सच कहूं तो मेरे लिए बहुत खतरनाक है। मैं डरी हुई हूं. पर मैं इस पर भी गौर देना चाहती हूं कि ये तो मेरे साथ हुआ, ये किसी के भी साथ हो सकता है. और इससे इंसान काफी आहत होता है. मुझे हैरत इस बात पर हो रही है कि लोग किस तरह तकनीक का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
ऐसे समझें डीपफेक तकनीक?
दरअसल, डीपफेक टर्म डीप लर्निंग से आया है।यह मशीन लर्निंग का एक पार्ट है डीप लर्निंग। नाम में Deep लगा है, जिसका मतलब मल्टीपल लेयर्स होता है। यह आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क पर बेस्ड होता है। इस एल्गोरिद्म में काफी सारा डेटा एंटर करके फेक कॉन्टेंट को असली में बदल दिया जाता है। Deepfake कॉन्टेंट के लिए AI का इस्तेमाल किया जाता है। स्कैमर्स Deepfake का यूज लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए करते हैं. इसी तरह वीडियोज और फोटोज को AI की मदद से एडिट करके लोगों को परेशान करते हैं।