BHILAI. छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण के मतदान की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इसे लेकर प्रत्याशियों द्वारा प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंकी जा रही है। वहीं प्रत्याशियों के समर्थन में उनके पार्टी के कई बड़े और दिग्गज नेता भी इन दिनों भिलाई पहुंच रहे है। इसी कड़ी में आज वैशाली नगर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर के समर्थन में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश प्रताप सिंह भी भिलाई बैलुंठधाम पहुंचे।
इस दौरान प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर की धरम पत्नी नेहा चंद्राकर भी वहां मौजूद रही। उन्होंने उपस्थित लोगों को अपने उधोधन में कहा कि, वैशाली नगर की जनता पर मुझे पूरा विश्वास है। मैं जानती हु कि मेरे पति को आप लोगों का पूरा प्यार और आशीर्वाद मिलेगा। मेरा आपसे वादा है आगे चुनाव जीतने के बाद आप में से कोई भी किसी समस्या को लेकर यदि मेरे घर आता हैं तो मैं आपको जरूर मिलूंगी। आपकी हर एक समस्या हर एक मांग को पूरा करने का पूरा प्रयास करूंगी।
दुर्ग ग्रामीण से प्रतिमा चंद्राकर ने कहा कि, लोकतंत्र के इस त्यौहार में आप सभी को अपना कीमती वोट देना है। आप उस जनप्रतिनिधि को चुनिए जो आप की समस्या को सुने, आपके बच्चों की शिक्षा के लिए सोचे। अपने पांच सालों में मुख्यमंत्री ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में उन्हें काम दिलवाया। स्वामी आत्मानंद स्कूल खुलवाया। मां–बाप की इच्छा रहती थी कि हमारा बच्चा इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़े। सीएम बघेल ने उनका सपना पूरा किया है। केजी से लेकर पीजी तक शिक्षा मुफ्त कर दी है। उन्होंने राजीव युवा मितान का गठन किया। युवाओं को अपनी संस्कृति और परंपरा से जोड़ने के काम किया। माताओं बहनों के लिए स्वसहायता समूह शुरू किया। इसके साथ ही जो बहने इसे चला रही है और इसके लिए कर्ज लिया है उसे भी मुफ्त किया जाएगा। 500 रुपए में गैस का कनेक्शन भी मिलेगा। 200 यूनिट तक का बिजली बिल भी माफ की। इन सब योजनाओं में सीएम बघेल ने हर वर्ग के लोगों के बारे में सोचा हैं।
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अखिलेश प्रताप सिंह ने मुकेश चंद्राकर के पक्ष में आम जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की जीत एकतरफा है। जनता ने मन बना लिया है क्योंकि भूपेश बघेल की सरकार को जानता ने ट्राई भी किया है और टेस्ट भी किया है। भूपेश सरकार ने जो वादा किया उसे बखूबी निभाया है। इस दौरान प्रतिमा चंद्राकर , नीता लोधी, नेहा चंद्राकर, लक्ष्मी ध्रुव सहित अन्य कांग्रेस समर्थक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।