BILASPUR.जिला कलेक्टर अवनीश शरण जिले की व्यवस्था देखने में जुटे है। वहीं गुरूवार को अचानक से वे मस्तूरी किरारी क्षेत्र दौरा करने निकले। जहां वे किरारी के मिडिल स्कूल पहुंचे और वहां के मिड डे मील का स्वाद चखा ।दाल, चावल व सब्जी का स्वाद चखते ही उन्होंने खाने को बेस्वाद बताया। दाल पानी जैसी पतली थी जो उन्हें बिल्कुल नहीं भाया। तत्काल ही खाना बनाने वाले स्वसहायता समूह के अध्यक्ष को नोटिस देने कहा।
बता दें, बिलासपुर जिले में सिम्स के व्यवस्था में हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद से ही कलेक्टर कमीशनर से लेकर एसडीओ व एसडीएम सभी व्यवस्था को सुधारने में लगे है। कलेक्टर अवनीश शरण भी जिले में हर कार्य सही तरह से कराना चाहते है। सिर्फ चिकित्सालय ही नहीं बल्कि स्कूल, कालेज व अन्य पब्लिक सेक्टर को बेहतर करने का प्रयास कर रहे है। इसी के तहत वे किरारी के मिडिल स्कूल पहुंचे। मिड डे मील का भोजन चखकर नाराज हुए और बेस्वाद खाने के बजाए स्वादिष्ट खाना बनाने के निर्देश दिए।
बच्चों से मिले कलेक्टर व पूछा सवाल
कलेक्टर अवनीश शरण लगभग आधे घंटे स्कूल में रहे। पहले उन्होंने मील का स्वाद चखा। इसके बाद बच्चों के पास कक्षा में पहुंचे। जहां पर बच्चों से बातें की। उनसे जीएस के कुछ सवाल भी किए। जिसका जवाब भी बच्चों ने दिया। बच्चों के जवाब सुनकर कलेक्टर खुश हो गए। इसके बाद सभी बच्चों को बिस्कुट खिलाया। स्कूल के बाद पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पहुंचे। वहां भी छात्रों से मिलकर बात की। उनकी समस्याओं के विषय में जाना।