BHILAI. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होने वाला है। आज चुनावी प्रचार का अंतिम दिन है जिसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग जिला के सभी विधान सभा क्षेत्रों में रोड शो किया।
प्रचार के दौरान कांग्रेस अपने सभी प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देता नजर आया। इसी क्रम में वैशाली नगर के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चन्द्राकर का चुनाव प्रचार भी जलेबी चौक कैम्प 1 भिलाई से शुरू हुआ। इस रोड शो का जनता ने दिल से स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ मुकेश चन्द्राकर ने विधान सभा क्षेत्र में जाकर मतदाताओं से कांग्रेस को वोट करने की अपील की। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में इस रोड शो को पब्लिक का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला। इस दौरान दुर्ग की पूर्व सांसद प्रत्याशी प्रतिमा चन्द्राकर, महापौर नीरज पाल, प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस अध्यक्ष क्षितिज चन्द्राकर, बृजमोहन सिंह, निगम के एमआईसी मैम्बर पार्षद गण, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसानगर अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप,कैम्प ब्लाक अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा। ब्लाक महामंत्री इस्माईल खान के साथ भारी संख्या में महिलाएं और क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
देवेंद्र का हाथ थामकर सीएम ने मांगा जनता से वोट
वहीं इस दौरान भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को जीताने के लिए भूपेश बघेल ने भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में जम कर धुआंधार रोड शो किया। उन्होंने जनता से भी भिलाई के युवा और सब के प्रिय विधायक देवेंद्र यादव को फिर से विधायक बनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और देवेंद्र यादव का यह रोड शो भिलाई नगर विधानसजहां उनका काफिला छावनी चौक, केनाल रोड चौक, गौतम नगर शिवालय, बापु नगर गुरुद्वारा, पीपल पेड स्कूल, श्री राम चौक, ओम लॉज चौक, सुभाष चौक, देवांगन मेडिकल स्टोर, असरफी चौक से निकाला गया। इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे और देवेंद्र यादव का पूरा समर्थन किया।
सीएम भूपेश बघेल ने विधायक देवेंद्र यादव के बारे में जिक्र करते हुए जनता से कहा कि, खुर्सीपार और छावनी के लोगों को मूलभूत समस्याओं से छुटकारा दिलवाया है। लोगों को सड़क, बिजली, शुद्ध पानी सब कुछ दिया है। भिलाई के मतदाता अपने हित के लिए कांग्रेस को ही वोट करें। कांग्रेस की जीत पर शासन की ओर से हर महिला को 15000 दिया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर सशक्त बनाने के लिए ट्रेनिंग देकर रोजगार भी दिया जाएगा।