BHILAI. भिलाई शहर में एक बार फिर ईडी ने दबिश दी है। आज सुबह ईडी की टीम भिलाई में पटाखा कारोबारी सुरेश घिंघानी के घर दबिश दी। टीम ने यहां जांच-पड़ताल के बाद पूछताछ की और फिर वसुंधरा नगर स्थित गोदाम गए हैं। चर्चा है कि ईडी की एक टीम पटाखा कारोबारी के बेटे विवेक घिंघानी को अपने साथ लेकर गई है।
इसे लेकर सीएम भूपेश का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ये पाटन विधानसभा की जनता को डराने की कोशिश है। लेकिन इसमें भी वैसी ही विफलता मिलेगी जैसी कल 20 सीटों पर मतदान में भाजपा को मिली। आपको बता दें इससे पहले 5 नवंबर को भी भिलाई के राधिका नगर के पास मैत्री विहार कॉलोनी के तीन घरों में ईडी की टीम ने दबिश दी थी। बताया जा रहा है कि जिन लोगों के यहां छापेमारी की गई थी, उनके तार महादेव बेटिंग एप से जुड़े हुए है।
ये लिखा ट्वीट में –
” मुझे लगा था पहले चरण का एक्ज़िट पोल कुछ दिनों बाद पता चलेगा। लेकिन साहेब ने आज सुबह ही बता दिया। सुबह-सुबह ईडी को मेरे नामांकन के दौरान मेरे साथ उपस्थित एवं मेरी निर्वाचन प्रक्रिया में आधिकारिक व्यय लेखक की भूमिका निभा रहे सुरेश धिंगानी जी के यहां ईडी को भेज दिया है। पाटन विधानसभा की जनता को डराने की ये कोशिश वैसी ही विफलता मिलेगी होगी जैसी कल 20 सीटों पर मतदान में भाजपा को मिली है। छत्तीसगढ़ियों को कमजोर और कायर मत समझो साहेब, अपना चावल खाते हैं, वो भी पूरे स्वाभिमान से। बात हे अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के।
मुझे लगा था पहले चरण का एक्ज़िट पोल कुछ दिनों बाद पता चलेगा.
लेकिन साहेब ने आज सुबह ही बता दिया, सुबह-सुबह ED को मेरे नामांकन के दौरान मेरे साथ उपस्थित एवं मेरी निर्वाचन प्रक्रिया में आधिकारिक व्यय लेखक की भूमिका निभा रहे श्री सुरेश धिंगानी जी के यहाँ ED को भेज दिया है.पाटन…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 8, 2023