RAIPUR. नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 1 दिसंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मुकाबला होने जा रहा है। इसके लिए दोनों टीमें भी रायपुर पहुंच गई हैं। इसके साथ ही अब इस अंतरराष्ट्रीय मैच के टिकटों की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। पुलिस भी इस तरह की कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्त कार्रवार्र कर रही है। इस बीच, पुलिस ने बुधवार को फुंडहर से चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से मैच की 13 टिकटें जब्त की गई हैं।
पुलिस के मुताबिक क्रिकेट मैच से पहले टिकटों की कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी, उसके बाद भी शहर में ब्लैक में टिकटों की बिक्री शुरू हो गई थी। इसकी सुगबुगाहट मिलने के बाद से पुलिस सक्रिय हो गई। कई संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा कोतवाली पुलिस की टीम ने तुलसी बाराडेरा मंदिर हसौद में रहने वाले अनिल जांगड़े, आकाश कुमार धीवर और सिविल लाइन निवासी बबलू नायक व आशीष मिश्रा को मैच की टिकटों को ज्यादा कीमत में बेचते हुए पकड़ा। इन सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। अफसरों ने बताया कि टिकटों की कालाबाजारी करने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। कहीं से भी सूचना मिलने तुरंत जांच की जा रही है।
ज्यादा रेट में बेच रहे थे टिकट
इस मामले में कई जगहों पर छापेमारी भी कई गई है। गिरफ्तार किए गए युवक 1000 वाली स्टूडेंट्स टिकट को 3000 और 2000 वाली टिकट 3500 में बेच रहे थे। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इन सभी के पास एक साथ इतनी टिकट कहां से आई।