BILASPUR.छत्तीसगढ़ में चुनाव के बाद मतगणना का इंतजार हो रहा है। वहीं इन सबके बीच भारतीय जनता पार्टी के भाजपा प्रत्याशियों व चुनाव संचालकों ने बैलेट मतपत्र की सुरक्षा के प्रति चिंता जताई है। उन्होंने बैलेट पत्रों को स्ट्रांग रूम में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे में निगरानी रखने निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन दिया है।
बता दें, चुनाव में कुछ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सत्तापक्ष के प्रति संलिप्तता की शिकायत मिली है। जिसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने असुरक्षित ढंग से जिला मुख्यालय के ट्रेजरी में संधारित किए जाने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आपत्ति जाहिर करते हुए ज्ञापन दिया है। भाजपा के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पूरे छत्तीसगढ़ में इस तरह की शिकायतें मिल रही है।
ट्रेजरी जहां पर अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही अधिक है। जिस कारण मतपत्रों में हेराफेरी की आशंका उत्पन्न हो रही है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी के पास लोरमी से भाजपा प्रत्याशी धर्मजीत सिंह, मस्तूरी से डॉ.कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला, जिला महामंत्री मोहित जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा, रमेश लालवानी, तिलक साहू, यदुराम साहू, प्रदीप कौशिक, रामू साहू, नरेन्द्र शर्मा, बीपी सिंह, दीपक सिंह, अनिल झा, नरेन्द्र गोस्वामी, राजेन्द्र अग्रहरि उपस्थित रहे।
पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखे मतपत्र
बीजेपी पदाधिकारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन में लिखा है कि मतपत्रों को पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा जाए। साथ ही जहां मतपत्र रखे जाए वहां पर सीसीटीवी की व्यवस्था होनी चाहिए। इससे मतपत्रों की सुरक्षा व पारदर्शिता रहेगी।