BILAIGARH. बिलाईगढ़ में चुनावी आमसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग में बड़ी चूक सामने आई है। बताया जा रहा है कि पायलट की गलती की वजह से यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, लेकिन यह गनीमत रही कि सब कुछ ठीक है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे हुए थे, यहां पर प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया और काफी संख्या में लोग यहां मौजूद थे, तय स्थल की जगह आमसभा में ही लैंडिंग करा दी गई, देखते ही देखते कुछ क्षणों के लिए उस जगह पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया, फिलहाल सब ठीक है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का पहला चरण पूरा हो चुका है। वहीं अब 17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों का छत्तीसगढ़ दौरा जारी है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज बिलाईगढ़ विधानसभा दौरा था। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भाजपा पर जमकर बरसे और लोगो को कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारक अपने प्रत्याशियों के लिए लगातार प्रचार प्रसार करते नजर आ रहे हैं। वही आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलाईगढ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कविता प्राण लहरे के पक्ष में प्रचार करने बिलाईगढ़ विधानसभा के पवनी पहुंचे। जहां कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में आयोजित आमसभा में भूपेश बघेल ने तत्कालीन रमन सरकार परजमकर निशाना साधा और कहा रमन ने छत्तीसगढ़ के जनता से जो भी वादे किए थे उसमे से कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। बल्कि रमन सरकार में घोटाले की लड़ी लग गई थी। जैसे मोबाईल घोटाला, टिफिन घोटाला साईकिल घोटाला जैसे कई बड़े घोटाले किए हैं। छत्तीसगढ़ की जनता भाजपा के रीति नीति को अच्छे से समझ चुकी है, अब छत्तीसगढ़ की जनता इन्हे दोबारा कभी मौका नही देगी। भूपेश बघेल ने बिलाईगढ़ के जनताओं से कांग्रेस प्रत्याशी कविता प्राण लहरे के पक्ष में मतदान करने की अपील की और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की बात कही।