BHILAI. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जोर पकड़ रहा है। इसी बीच भिलाई नगर के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने आज प्रेस वार्ता रखी। इसमें उन्होंने भाजपा द्वारा उनपर लगाए गए MMS के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
गौतलब है कि, छत्तीसगढ़ में चुनाव को केवल दो दिन रह गए है। यहां दो चरणों में मतदान होने वाले है। जिसमें पहले चरण का मतदान 07 नवंबर को तो वहीं 17 नवंबर को दुर्ग जिले में दूसरे चरण का मतदान होने वाला है। इस बीच दोनों ही प्रमुख पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाया जा रहा है। भिलाई नगर विधायक प्रत्याशी देवन्द्र यादव के खिलाफ भाजपा ने हालही में एक वीडियो वायरल किया। इस वीडियो को लेकर प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने प्रेस वार्ता रखी। इसमें उन्होंने सारे आरोपों को झूठा और बीजेपी का षड्यंत्र बताया हैं।
पहले गुंडागर्दी, फिर सट्टा और अब इस गंदगी से जोड़ा जा रहा मेरा नाम – देवेंद्र
उन्होंने कहा कि, मेरा शुरुआत से एक सार्वजनिक जीवन रहा है। मुझसे जुड़े हर सवाल का जवाब जनता के बीच स्पष्ट होना चाहिए। अब तक विपक्ष द्वारा मेरे राजनीतिक जीवन को लेकर झूठे आरोप लगाकर सवाल उठाया जाता था। लेकिन इस बार बात मेरे व्यक्तिगत जीवन की है। विपक्ष ने मेरे व्यक्तिगत जीवन पर झूठा और गंदा इल्जाम लगाया है। बीजेपी द्वारा गलत वीडियो बना कर वायरल किया गया। भाजपा पार्टी हमेशा अलग- अलग तरीकों से मुझे बदनाम करने की कोशिश करती रही। कभी मुझे शहर का गुंडा बताया तो कभी मेरा महादेव सट्टा से नाम जोड़ दिया गया। आम जनता, बुजुर्गों और महिलाओं के सामने ये प्रतुतिकरण बीजेपी की गंदी सोच दर्शाता है।
मेरी छवि खराब करना चाहती है भाजपा – प्रत्याशी देवेंद्र
दरअसल, चुनाव के ठीक 10 दिनों पहले एक 05 सेकेंड का वीडियो जारी किया जा रहा है जिसे विपक्ष देवेंद्र यादव का वीडियो बता रही है। वायरल MMS ka जिक्र करते हुए प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने कहा कि, मुझे बताने में भी शर्म आ रही हैं। ये तरीका केवल मेरा दुष्प्रचार करने के लिए अपनाया गया है। इसके जरिए चुनाव के समय लोगों के दृष्टिकोण को बदलने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रकार के गंदे MMS लीक करके मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। वीडियो में एक ऐसी शकल दिखाई जा रही है जिसकी शकल मुझसे मिलती है। ये वीडियो मेरे व्यक्तिगत जीवन को खराब कर रहा है।
AI के जमाने में ऐसी वीडियो बनाना बहुत आसान है – देवेंद्र
आज के जवाना AI का जमाना है इसमें इस प्रकार के वीडियो बनाना और वायरल करना बहुत ही आसान है। लेकिन सार्वजनिक जीवन के बाद अब मेरे व्यक्तिगत जीवन पर लांछन लगाया जा रहा है। इस प्रकार के गंदे वीडियो जारी करके भाजपा चुनाव जीतना चाहती है तो बिलकुल जीत ले l लोगों ने मुझे सलाह दी की इस मामले पर आप परिवार के साथ प्रेस कांफ्रेंस ले लेकिन मुझे शर्म आती है। मैने जांच करा राखी है इसलिए मैं डरता नहीं। लोग चाहे तो फोरेंसिक जांच से लेकर हर प्रकार की जांच करा सकते है।
गंदगी के साथ चुनाव जीतना चाहती है भाजपा – देवेंद्र
भाजपा को चुनावी मुद्दे को लेकर चुनाव लडना चाहिए। लेकिन भाजपा गंदगी देकर चुनाव जीतना चाहती है। भाजपा और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसी गंदगी फैला कर बीजेपी अपना ही इंप्रेशन खराब कर रही है। यदि किसी में सच्चाई है तो वो सामने लाई जाए। मैं क्या हूं मैं जानता हूं मेरा परिवार जनता है और मेरा ईश्वर जनता है। हर साल हजारों बहने मुझे राखी बांधती है लेकिन इस वीडियो से जो मेरी छवि खराब की जा रही है उसकी कोई भरपाई नहीं हो सकती।
आगे प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा किए गए ऐसी करतूत से मेरे मानसिक स्थिति को बहुत हानि पहुंची है जिसका कोई समाधान नहीं है। आज से चार महीने पहले इसका प्रयास किया गया था। 02 अगस्त को एसपी कार्यालय में इसकी शिकायत भी की गई थी। पुलिस डिपार्टमेंट ने आगे की कार्यवाई की और जांच भी की है।