DURG. पीएचडी करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। दुर्ग स्थित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन मंगाए जा रहे है। वर्ष 2023 के प्रवेश परीक्षा के लिए 16 नवंबर से आवेदन शुरू हो गए है।
बता दें, हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग में पीएचडी की परीक्षा आयोजित की जाने वाली है। इसके लिए आवेदन मंगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें आवेदन से संबंधित सारी जानकारी दी गई है। विश्वविद्यालय 19 विषयों पर पीएचडी कराएगा। आवेदन के लिए 25 नवंबर अंतिम तारीख तय की गई है।
ऐसे कर सकते है आवेदन
पीएचडी करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए यह अच्छा मौका है। इसके लिए आनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की साइट पर जाकर किया जा सकता है। आवेदन की हार्ट कॉपी विश्वविद्यालय में भी जमा करना होगा।
मांगी गई योग्यता
पीएचडी करने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों को स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा एससी, एसटी व ओबीसी के लिए पीजी में स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।