BHILAI.छत्तीसगढ़ में चुनाव का माहौल है। चुनाव के प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है। वहीं लगातार प्रत्याशी जनसंपर्क में जुटे है। लेकिन इसी बीच बीजेपी प्रत्याशियों को निर्वाचन आयोग से आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस मिल रहा है। अब इस बार महतारी वंदन योजना के फर्जी मामले में वैशाली नगर प्रत्याशी रिकेश सेन को निर्वाचन आयोग ने कारण बताओ नोटिस दिया है।
बता दें, छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के प्रत्याशियों द्वारा महतारी वंदन योजना का फार्म महिलाओं से भराया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक महिला को 1000 प्रतिमाह देने की बात हो रही है। जिसे निर्वाचन आयोग ने फर्जी व लालच देने के अंतर्गत शामिल किया है। जिसके चलते लगातार बीजेपी
प्रत्याशियों को आचार संहिता उल्लंघन के लिए नोटिस दिया जा रहा है। इससे पहले पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, बिलासपुर के जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, डौंडीलोहारा के प्रत्याशी देवलाल ठाकुर, सारंगढ़ के शिवकुमारी सारधान चौहान, अहिरवारा से डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, दुर्ग ग्रामीण से प्रत्याशी ललित चंद्राकर और अब रिकेश सेन को नोटिस मिला है।
निर्वाचन आयोग ने माना है इसे फर्जी
महतारी वंदन योजना के तहत भरवाए जा रहे फार्म को निर्वाचन आयोग ने फर्जी माना है। जिसके तहत 1000 रूपये देकर लोगों को भ्रमित कर मतदान कराने की श्रेणी में समझा जा रहा है। इस वजह से जहां भी महतारी वंदन योजना का फार्म भराया जा रहा है। उसे आचार संहिता के उल्लंघन में शामिल किया जा रहा है और उस प्रत्याशी व नेता को निर्वाचन आयोग की ओर से नोटिस जारी किया जा रहा है।