RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधानसभा के दोनों चरण के मतदान निपटने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और नेता इन दोनों रिलैक्स मूड में है । 17 नवम्बर द्वितीय चरण का मतदान खत्म होने के बाद एक-दो दिन आराम करके भारतीय जनता पार्टी के ज्यादातर प्रत्याशी अब काउंटिंग की तैयारी में जुट गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि दो दिन आराम करने के बाद वह लगातार अपने कार्यकर्ताओं, दोस्तों और शुभचिंतकों से चर्चा कर पूरे प्रदेश के स्थिति जानने की कोशिश कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि अब तो आराम सरकार बनाने के बाद ही होगा। कल उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपने चुनाव कार्यालय में बड़ी स्क्रीन में भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच देखा। रायपुर दक्षिण के कांग्रेस के प्रत्याशी महंत रामसुंदर दास शिवरीनारायण के दौरे पर निकल गए हैं । उन्होंने कहा कि वापस उनकी फिर से पुरानी दिनचर्या शुरू हो चुकी है।
इसी तरह रायपुर उत्तर के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद में फिर से भगवान जगन्नाथ की सेवा में लग गए हैं। कल उन्होंने अपने क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनाव में उनके साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया ।
भारतीय जनता पार्टी के कवर्धा के प्रत्याशी विजय शर्मा 7 नवंबर को चुनाव निपटने के बाद से संगठन के काम में जुट गए है। वहीं क्षेत्र में उनका लगातार दौरा चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के बिल्हा के प्रत्याशी धरमलाल कौशिक भी चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। कार्यकर्ताओं नेताओं से लगातार मीटिंग लेकर प्रदेश में भाजपा की स्थिति की जानकारी ले रहें है। कल वे अपने क्षेत्र के कई इलाकों में छट पूजा में भी शामिल हुए ।