RAIPUR. चुनाव खत्म होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भीतरघातियों की शिकायत कर रहे हैं । भाजपा के चुनाव प्रभारी ,प्रदेश प्रभारी , प्रदेश संगठन महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के पास कई प्रत्याशियों ने नामजद लिखित में शिकायत भेजी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी फिलहाल इसको लेकर कोई एक्शन लेने के मूड में नहीं है उनका कहना है कि 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा ।
मिली जानकारी के अनुसार सर्वाधिक शिकायत रायपुर उत्तर, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, आरंग और राजिम से आई है । घरसींवा और रायपुर उत्तर के भाजपा का प्रत्याशियों का कहना है कि यहां से टिकट के दावेदार में से किसी ने उनके लिए काम नहीं किया बल्कि भीतरघात किया है । रायपुर उत्तर के पूर्व विधायक पर तो एक बागी प्रत्याशी को खड़ा किए जाने का आरोप लग रहा है। भाजपा के प्रत्याशी और नेता फिलहाल इस बारे में खुलकर बोलने से बच रहे हैं ।
इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का कहना है कि यह फिलहाल ये विचाराधीन है, जैसे ही जिलों से रिपोर्ट आएगी हम कार्यवाही करेंगे । साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में यह भी कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी पुख्ता शिकायत आने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर कांग्रेस ने भीतरघातियों के खिलाफ अभी से एक्शन लेना शुरू कर दिया है । इस पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि हमने तो कार्रवाई शुरू कर दी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक्शन लेने में डर रही है ।