BILASPUR.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। इसके लिए बिलासपुर जिले के तहत आने वाली 6 सीटों पर मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है। जिसमें इस बार कुछ सीटों पर डबल ईवीएम मशीन लगाए जाएंगे। ताकि मतदान जल्दी व समय पर खत्म किया जा सके। खास तौर पर बेलतरा, बिलासपुर व बिल्हा जैसे सीटों के लिए मतदान में डबल ईवीएम मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा।
बता दें, बिलासपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले 6 सीटों के लिए मतदान दलों के रवानगी हो चुकी है। जिसमें 7552 कर्मचारी मतदान कार्य को पूर्ण कराएंगे। इस बार डबल ईवीएम मशीन का इस्तेमाल भी किया जाएगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक बिलासपुर, बिल्हा व बेलतरा में प्रत्याशियों की संख्या अधिक है। जिसके लिए डबल ईवीएम मशीन लगेगा। इस वजह से डबल ईवीएम मशीन से मतदान कराया जाएगा।
बेलतरा, बिलासपुर व बिल्हा में 16 से अधिक प्रत्याशी
इस बार चुनाव में बेलतरा, बिलासपुर व बिल्हा में 16 से अधिक प्रत्याशी है। प्रत्येक ईवीएम मशीन में 16 प्रत्याशी का चुनाव हो सकता है लेकिन इन जगहों पर 23, 21 व 22 प्रत्याशी है जिसके कारण यहां पर डबल ईवीएम मशीन लगाए जाएंगे। ताकि सभी प्रत्याशियों के नाम आ सके।
प्रत्येक सीट पर 1000 कर्मचारी लगाए गए
निर्वाचन कार्य के लिए प्रत्येक सीट के लिए 1000 कर्मचारी लगाए गए है। जिसमें बिलासपुर, बेलतरा, बिल्हा, मस्तूरी, कोटा, तखतपुर शामिल है। इसके अलावा गौरेला पेंड्रा व मरवाही के लिए भी 1000 कर्मचारियों को मतदान कार्य में लगाया गया है। इसके अलावा पुलिस 1600 है और कोटवार 600 शामिल है।