BILASPUR.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार को पूरा हुआ। जिसमें शाम पांच बजे तक 67.35 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले के बिलासपुर, बेलतरा, बिल्हा, मस्तूरी, कोटा व तखतपुर में लोगों ने मतदान किया। जिसमें सबसे ज्यादा मतदान का प्रतिशत तखतपुर का रहा है। बिल्हा में 69.63 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सबसे कम बिलासपुर में 56.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
बता दें, प्रदेश में 70 सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान हुआ है। जिसमें बिलासपुर जिले में कम मतदान प्रतिशत रहा। शहरी क्षेत्र होने के बाद भी यहां पर अन्य जिलों की तुलना में कम मतदान हुआ। जबकि बिल्हा, बेलतरा, मस्तूरी, तखतपुर, कोटा जैसे सीटों के लिए मतदाताओं ने उत्साह से मतदान किया। सबसे ज्यादा तखतपरु में हुआ। बिलासपुर मुख्य शहर में मतदान का प्रतिशत कम रहा।
वर्ष 2018 की तुलना में कम रहा मतदान
वर्ष 2018 में बिलासपुर जिले में 76.21 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसकी तुलना में 2023 में हुए चुनाव में 56.28 प्रतिशत ही मतदान हुआ। जो लगभग 20 प्रतिशत कम है।
बिलासपुर के 6 सीट में मतदान
बेलतरा में 65.71 प्रतिशत
बिलासपुर में 56.28 प्रतिशत
बिल्हा में 69.63 प्रतिशत
कोटा में 73.20 प्रतिशत
मस्तूरी में 66.40 प्रतिशत
तखतपुर में 73.52 प्रतिशत
मतदान दलों ने जमा की ईवीएम मशीन
बिलासपुर में स्ट्रांग रूम कोनी क्षेत्र स्थित जीईसी कालेज को मनाया गया है। जहां पर मतगणना का कार्य भी किया जाएगा। मतदान के देर रात तक मतदान टीम लौटी। जिले के 1509 मतदान केन्द्रों में ड्यूटी करने के बाद ईवीएम सहित सभी चुनाव सामग्री को वापस किया गया।
3 दिसंबर का इंतजार
मतदान का कार्य पूर्ण होने के बाद अब मतगणना का इंतजार है। मतगणना 3 दिसंबर को किया जाएगा। जिसके लिए न सिर्फ उम्मीदवार बल्कि मतदाता भी चुनाव का परिणाम जानने के लिए उत्सुक है।