INDORE. चंद्रमा वृषभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 08:10 बजे से 09:31 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 27 नवंबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को खेल संबंधी मामले में लाभ प्राप्त होंगे तथा बेरोजगार को नौकरी मिलेगी। पुराने मित्रों से आपको लाभ पहुंचाएगी तथा किसी मांगलिक आयोजन में जाना आपको पुराने टेंशन को मुक्त करेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नीला रंग एवं शुभांक 6
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को स्वास्थ संबंधी बीमारी से थोड़ी तकलीफ आ सकती है तथा स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। अपने द्वारा दिए गए कर्ज को पुनः वापस लेंगे तो ठीक रहेगा अन्यथा आर्थिक हानि होने के योग बन रहे हैं सावधान रहें। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 5
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को खेल संबंधी मामले में लाभ प्राप्त होंगे तथा बेरोजगार को नौकरी मिलेगी। पुराने मित्रों से आपको लाभ पहुंचाएगी तथा किसी मांगलिक आयोजन में जाना आपको पुराने टेंशन को मुक्त करेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नीला रंग एवं शुभांक 6
कर्क – कर्क राशि के जातकों को व्यापार व्यवसाय वृद्धि के योग रहेंगे एवं नौकरी पैसे में भी फायदे मिलेंगे, थोड़ा संतान के चिंता करेंगे उनकी उपलब्धि से प्रसन्न होंगे इससे मानसिक शांति मिलेगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 2
सिंह – सिंह राशि के जातक नेत्र संबंधी विकार से परेशान हो सकते हैं। किसी पुराने मित्र से भेंट हो सकती है एवं व्यापार व्यवसाय की वृद्धि के लिए अधिक परिश्रम कर सकते हैं लाभ होगा। ॐ गोविंदाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 3
कन्या – कन्या राशि के जातकों को शिक्षा संबंधी मामले में लाभ की योग्यता किसी बड़े पद पर आसीन भी हो सकते हैं। शिक्षा संबंधी नौकरी मिलने के योग हैं एवं अपने बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 8
तुला – तुला राशि के जातकों को खेल संबंधी मामले में लाभ प्राप्त होंगे तथा बेरोजगार को नौकरी मिलेगी। पुराने मित्रों से आपको लाभ पहुंचाएगी तथा किसी मांगलिक आयोजन में जाना आपको पुराने टेंशन को मुक्त करेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नीला रंग एवं शुभांक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को समय का ध्यान रखना चाहिए था, कोई भी काम समय के अनुरूप कर लेना चाहिए तो ही उचित रहेगा। अपने लिए किसी नौकरी का चयन करना चाहिए तथा किसी भी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने के लिए हर प्रयास करने चाहिए उचित रहेगा। शिव मानस पूजा करें।
शुभ रंग एवं शुभ अंक 6
धनु – धनु राशि के जातकों को खेल संबंधी मामले में लाभ प्राप्त होंगे तथा बेरोजगार को नौकरी मिलेगी। पुराने मित्रों से आपको लाभ पहुंचाएगी तथा किसी मांगलिक आयोजन में जाना आपको पुराने टेंशन को मुक्त करेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नीला रंग एवं शुभांक 6
मकर – मकर राशि के जातकों को राजनीतिक मामलों में लाभ प्राप्त होगा। शिक्षा के क्षेत्र में भी आपको खास लाभ मिलेगा। युवा वर्ग को प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभ मिलने वाला है तथा अचानक कोई सही व्यक्ति मिलेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग कला एवं शुभांक 4
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को खेल संबंधी मामले में लाभ प्राप्त होंगे तथा बेरोजगार को नौकरी मिलेगी। पुराने मित्रों से आपको लाभ पहुंचाएगी तथा किसी मांगलिक आयोजन में जाना आपको पुराने टेंशन को मुक्त करेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नीला रंग एवं शुभांक 6
मीन – मीन राशि के जातकों को आज व्यापर में लाभ प्राप्त होगा और भविष्य की नई योजनाएं बनेगी। किसी महिला साथी के साथ कनेक्ट हो सकते हैं। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 8