RAIPUR.छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हो रहे है। जिसके लिए प्रथम चरण में 7 नवंबर को मतदान होने है। वहीं दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होगा। इस मतदान की प्रक्रिया में प्रदेश भर से 2 करोड़ 3 लाख 93 हजार 160 मतदाता हिस्सा लेंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवारों की जीत तय करेंगे। दोनों ही चरण में पुरूष मतदाताओं की संख्या महिला, युवा व तृतीय लिंग की तुलना में।
बता दें, विधानसभा चुनाव में राज्य के कुल 90 विधानसभा सीटों में चुनाव होने है। इसमें महिला, पुरूष, युवा व ट्रांस जेंडर के मतदाता हिस्सा लेने वाले है। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर शहर में सबसे अधिक 96 तृतीय लिंग मतदाता है। इसी तरह रायपुर शहर के चारों विधानसभा क्षेत्रों रायपुर शहर उत्तर, रायपुर शहर, रायपुर शहर पश्चिम, रायपुर शहर दक्षिण और रायपुर शहर ग्रामीण को मिलाकर कुल 275 तृतीय लिंग के मतदाता है। वहीं पूरे प्रदेश भर में 753 तृतीय लिंग के मतदाता है। जो इस विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
महिला-पुरूष व युवा मतदाता की संख्या
इस बार विधानसभा चुनाव में राज्य की कुल जनसंख्या 29393160 मतदाताओं में युवा मतदाताओं की संख्या 729267 है। इन युवाओं की आयु 18 से 19 वर्ष है। इसमें महिला मतदाता एक करोड़ 1 लाख 35 हजार 561 पुरूष है तो वहीं महिला 1 करोड़ 2 लाख 56 हजार 846 है।
2457 मतदाताओं ने कर लिए 100 वर्ष पूर्ण
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक महिला, पुरूष मतदाता, युवा व ट्रांस जेंडर के अलावा 100 वर्ष पूर्ण करने वाले मतदाता भी है जिनकी संख्या 2457 है। जो इस वर्ष भी मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे।
डाक से कर सकेंगे मतदान
आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र तथा 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर बैठे ही डाक मतपत्र द्वारा मतदान की सुविधा प्रदान की है। जिसका लाभ 6447 मतदाताओं को दिया जाएगा। प्रवासी भारतीय में 17 ही मतदान करेंगे।