BILASPUR.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होने के दो दिन बाद उम्मीदवारों की स्थिति साफ हो गई है। इस बार बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के 6 सीटों से 108 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। नाम वापसी के दिन 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया। नामांकन वापसी के अंतिम दिन सभी पार्टियों ने अपने बागी व रूठे हुए नेताओं को मनाने की कोशिश की।
बता दें, विधानसभा चुनाव में बिलासपुर क्षेत्र में 6 सीट है। जिसमें बिलासपुर, बेलतरा, बिल्हा, मस्तूरी, कोटा, तखतपुर शामिल है। इन सभी जगहों के लिए कुल 134 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। जिसमें 18 नामांकन पहले ही खारिज कर दिए गए थे। जिसके बाद गुरूवार को नामांकन वापसी के दिन 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया। जिससे चुनाव में लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या स्पष्ट हो सकी।
बिल्हा में सबसे ज्यादा 23 प्रत्याशी
विधानसभा चुनाव के लिए बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र की 6 सीटों में सबसे ज्यादा बिल्हा में उम्मीदवारों की संख्या 23 है। वहीं बेलतरा में 22, बिलासपुर से 21, कोटा से 15, तखतपुर से 14, मस्तूरी से 13 उम्मीदवारों के नाम फाइनल लिस्ट में है।
ये प्रत्याशी है मैदान में
बिल्हा से जसबीर सिंह चावला, धरमलाल कौशिक, नेहा भारती, सियाराम कौशिक, हेमचंद मिरी, अराधना मित्रा, जागेश्वर सोनी, धीनराम यादव, निर्मल कुमारी दिवाकर, परमानंद महंत, श्याम सुंदर कौशिक, शिवनारायण ध्रुव, संतोष कुमार साहू, उदय शंकर भार्गव, कलेशर बारमते, देवप्रसाद, पवन राज मसीह, राजपाल टंडन, राजेश कुमार, रंजीत बंजारे, श्याम लाल बर्मन, सूरज कुमार अनंत, सुरेन्द्र कुमार मन्नू, बिलासपुर से अखिलेश पांडे, अमर अग्रवाल, शैलेष पांडे, उज्जवला कराडे, श्रद्धा सैमसन, अमर कुमार रूपानी, जीवनलाल पटेल, ट्विंकल मौर्य, बरनलाल करियारे, अनिलेश मिश्रा, अरूण तिवारी,
तोलाराम रेलवानी, नरेन्द्र रात्रे, निलेश विश्वास, मनोज टंडन, महेन्द्र प्रताप सिंह राणा, रश्मि साहू, विजय आहूजा, विद्याशंकर भारद्वाज, वेदमणि सिंह, बेलतरा से राकेश यादव, सुशांत शुक्ला, विजय केशरवानी, विश्वंभर गुलहरे, आनंद राम साहू, राजकुमार सतनामी, हरीश कुमार कुर्रे, हरिशंकर कुशवाहा, हीरालाल, अरूण तिवारी, अश्वनी कुमार दुबे, खोरबहरा राम साहू, गौतम प्रसाद साहू, नवीन कुमार साहू, परसराम यादव, प्रहलाद कुमार यादव, माधोराम कैर्वत, मुकेश कुमार चंद्राकर, लक्ष्मण पाठक, विकास कुमार धीवर, मस्तूरी से डॉ.कृष्ण मूर्ति बांधी, दिलीप लहरिया, चांदनी भारद्वाज, दाऊ रत्नाकर,
धरमदास भार्गव, अभिषेक सोनी, उत्तरा कुमार जोशी, चंद्रकांत रात्रे, बाबी पात्रे, लक्ष्मण टंडन, सुखाराम खूंटे, संतुला देवी पाटले, गणेश राम महरा, तखतपुर से धर्मजीत सिंह, रश्मि आशीष सिंह, दिनेश कुमार कौशिक, मोहन मिश्रा, मो.इरफान, गीताराम साहू, जयचंद कश्यप, दिनेश प्रताप सिंहख् रामवनवास जगत, सुरेश दिवाकर, दिनेश कुमार साहू, रामेश्वर साहू, संजीव खांडे, संतोष कौशल, कोटा से प्रबल प्रताप सिंह, अटल श्रीवास्वत, पंकज जैन, डॉ.रेणु जोगी, उस्मान खान, नंदकिशोर, ललीता बाई पैकरा, लक्ष्मीनारायण पोर्ते, चेतन मानिकपुरी, तरूण कुमार साहू, प्यारेलाल रात्रे, मनोज कुमार खांडे, राजेन्द्र साहू मैदान में है।