BILASPUR.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण में चुनावी मैदान में बिलासपुर क्षेत्र से 108 प्रत्याशी मैदान में है। बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बसपा सहित निर्दलीय पार्टी के उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रहे है। बुधवार को प्रचार का दौर थम गया। अब चुनाव के लिए प्रचार नहीं किया जा सकेगा। प्रचार के बाद अब मतदान का इंतजार है प्रत्याशियों को।
बता दें, विधानसभा चुनाव में के अंतिम चरण का प्रचार भी खत्म हो गया। 15 नवंबर को शाम पांच बजे से ही चुनाव का प्रचार खत्म हो गया। अब 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। प्रचार के बाद प्रत्याशियों को थोड़ी राहत मिलेगी। अब 48 घंटे प्रत्याशी मतदान शुरू होने का इंतजार करेंगे।
अब प्रचार करने पर होगी कार्रवाई
चुनाव के 48 घंटे पूर्व ही प्रचार का सिलसिला थम जाता है। इसके बाद यदि कोई भी प्रत्याशी प्रचार करता नजर आता है। तो उसके खिलाफ निर्वाचन आयोग नोटिस देकर कार्रवाई करेगी। इस दौरान प्रचार आचार संहिता उल्लंघन में आता है। प्रत्याशी के समर्थक डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क कर मतदाताओं से मिल सकेंगे।
108 प्रत्याशी है मैदान में
बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र की 6 सीट जिसमें बिल्हा, बेलतरा, बिलासपुर, मस्तूरी, कोटा व तखतपुर सीट मिलाकर कुल 108 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिसमें बीजेपी, कांग्रेस, आप पार्टी, जोगी कांग्रेस, बसपा सहित विभिन्न पार्टियों व निर्दलीय उम्मीदवार है।
सबसे ज्यादा प्रत्याशी बिल्हा में
बिलासपुर विधानसभा के तहत 6 सीट में सबसे ज्यादा उम्मीदवार बिल्हा में है। जिसकी संख्या 23 है। इसके अलावा बिलासपुर से 21, बेलतरा से 22, कोटा विधानसभा क्षेत्र से 15, तखतपुर से 14 और मस्तूरी विधान सभा से 13 प्रत्याशी है।