BILASPUR. 13 अक्टूबर को देशभर में राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर देशभर के मल्टीप्लेक्स में टिकट सिर्फ 99 रूपये में मिलेगा। आज शुक्रवार को यह स्कीम रहेगी। इसका उद्देश्य यही है कि लोग ज्यादा से ज्यादा सिनेमाघरों में पहुंचे।
राष्ट्रीय सिनेमा दिवस पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) और देश भर के मल्टीप्लेक्सों की पहल है। इस दिन देशभर के 4000 से अधिक स्क्रीन पर मूवी टिकट 99 रूपये से भी कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। यह आफर 4 डीएक्स और आईमैक्स के साथ मल्टीप्लेक्सों के रिक्लाइनर और प्रीमियम फॉर्मेट पर लागू नहीं होंगे।
कोरोना काल में हुए शुरूआत
कोविड-19 और उस दौर में लगे लॉकडाउन में फिल्म थिएटरों को जबदस्त झटका लगा था। इसी बीच ओटीटी के आने से लोगों की सिनेमाघरों से दूरी बढ़ गई। इन्हीं झटकों से उबरने के लिए मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने नेशनल सिनेमा डे मनाने का फैसला किया था। अब इसमें पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए 2, मूवी टाइम, वेव, एम 2 के और डिलाइट जैसी मल्टीप्लेक्स चैनें शामिल है।
ब्रम्हास्त्र को मिला था इस दिन का फायदा
बता दें पिछले साथ रणबीर कपूर व आलिया भट्ट की मूवी ब्रम्हास्त्र अक्टूबर में रिलीज हुई थी। विश्व सिनेमा दिवस के कारण मूवी टिकट कम दर पर मिलने से दर्शक मूवी देखने पहुंचे। जिसका फायदा फिल्म को मिला व सुपरहिट साबित हुई।