INDORE. सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बेहतर होगा। उनके फैसले सही साबित होंगे, लेकिन अभद्र व्यक्तियों से दूरी बनाए रखनी होगी। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 23 अक्टूबर का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातक को किसी को उधार देने से पूर्व स्वच्छ विचार कर देना चाहिए तथा धन का सही उपयोग करना चाहिए उचित रहेगा। अपने पूर्वजों का सम्मान करें एवं किसी धार्मिक यात्रा या व्यक्ति से जुड़े। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 7
वृषभ – वृषभ राशि के जातको को आज मन मुताबिक काम करने मैं रुकावट आएगी एवं शासकीय अधिकारी द्वारा प्रताड़ित हो सकते हैं सावधान रहें। आज का दिन थोड़ा भययुक्त हो सकता है, इसलिए हनुमान जी की आराधना करें। ओम हनुमते नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 5
मिथुन – मिथुन राशि के जातक के लिए वर्तमान समय ठीक रहेगा एवं आ रही समस्याओं का निदान होगा, जिससे मन प्रसन्न होगा। प्रॉपर्टीज संबंधी क्षेत्र में आपको लाभ मिलने के योग बन रहे तथा आर्थिक लाभ भी मिलेगा। ओम गोविंद हनुमान का जब करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 7
कर्क – कर्क राशि के जातकों को मांगलिक योजना में जाने का अवसर प्राप्त होगा एवं अपने नजदीकी व्यक्तियों से मेल मिला बड़ेगा। वर्तमान स्थिति अच्छी बनेगी, जिससे आपको आर्थिक बल प्राप्त होगा। ओम गोविंदाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग बैग नहीं एवं शुभ अंक 8
सिंह – सिंह राश के जातकों के लिए यह सप्ताह फलदायी साबित होने वाला है। इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों का मनोबल और बढ़ेगा एवं अपने द्वारा लिए गए फैसले सही साबित होंगे। किसी परिस्थिति में अनजान व्यक्ति पर भरोसा ना करें तथा किसी भी अभद्र व्यक्ति से दूरी बनाएं ठीक रहेगा। ऐसा करने से सिंह राशि के जातकों को नुकसान हो सकता है। इसलिए ऐसे लोगों से दूरी बनाने में ही बेहतरी है। शुभ फल के लिए ओम् कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 3
कन्या – कन्या राशि के जातकों को आज आर्थिक नुकसान हो सकता है इसलिए बड़े इन्वेस्टमेंट करने के लिए आज रुके। अपने माता-पिता की सलाह लेना आपके लिए लाभकारी हो सकता है तथा समय आगे के मार्ग को प्रशस्त कर सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 2
तुला – तुला राशि के जातकों को किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा नहीं करना चाहिए तथा व्यापार व्यवसाय की स्थिति को उजागर नहीं करना चाहिए उचित रहेगा। अपने मन की बात किसी भी व्यक्ति से ना कहे तथा नजदीकी व्यक्तियों से संबंध बनाने का प्रयास करें उचित रहेगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 4
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को आ रही समस्याओं का निदान प्राप्त होगा तथा किसी महिला साथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। पार्टनरशिप करने का अवसर प्राप्त होगा तथा नए लोगों से मुलाकात भी आपके जीवन में ताजगी भर देगी। ओम वैष्णवी नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 9
धनु – धनु राशि के जातकों को अपने द्वारा लिए गए फैसले पर अमल करना चाहिए एवं अपने साथियों का मान रखना चाहिए उचित रहेगा। किसी भी पुलिस तथा न्याय संबंधी विचारधाराओं से दूर रहें। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 6
मकर – मकर राशि के जातकों को अपने किसी मित्र के साथ बाहर जाना पड़ सकता है एवं व्यापार के काम से भी आपको लंबी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। आज किसी प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं तथा मन मुताबिक व्यंजन प्राप्त कर सकते हैं। ओम माधवाय नमः
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 8
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को किसी बड़ी व्यवस्था से जुड़ना चाहिए एवं राजनीतिक मामलों में थोड़ा ध्यान देना चाहिए उचित रहेगा। अपने लिए किसी धार्मिक व्यक्ति से मिलना लाभकारी हो सकता है। ओम नारायणाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 3
मीन – मीन राशि के जातकों को अपनी संतान के साथ अधिक समय बिताने का अवसर मिलेगा तथा मांगलिक का आयोजन में जाना लाभकारी रहेगा एवं सामाजिक गतिविधियों में सम्मिलित होने से भी आपका मान सम्मान बढ़ेगा। ॐ कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग गेहूंआ एवं शुभांक 2